कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद इन शहरों ने बढ़ाई चिंता
- देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में हो रही वृद्धि
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने लोगों का टेंशन बढ़ा दिया है। बता दें कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 32 हजार से ज्यादा केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। बता दें कि अभी तक 116 लोगों की मौतें भी हुई हैं, साथ ही 10 हजार से ज्यादा लोगों ठीक भी हुए हैं।
गौरतलब है कि कोविड के मरीजों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे टॉप पर है। इस राज्य में 11,877 कोविड के मामले दर्ज किए गए है। इसके अलावा बंगाल में 6,153, दिल्ली में 3,194, केरल में 2802 और तमिलनाडु और कर्नाटक में एक दिन के भीतर हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले हैं।
अन्य प्रदेशों में कोविड के मिले इतने केस
मध्य प्रदेश-151, चंडीगढ़-96, हिमाचल प्रदेश-76, पुडुचेरी-27, मणिपुर-16, अंडमान निकोबार-10, मेघालय-8, हरियाणा -577, यूपी-552, ओडिशा-424, गोवा 388, राजस्थान-355, बिहार-352, छत्तीसगढ़-290, तेलंगाना-274, उत्तराखंड-259, जम्मू और कश्मीर और आंध्र प्रदेश 165, असम-156, सिक्किम-7 और नगालैंड में सिर्फ 1 मरीज मिले है।
इन राज्यों में कोई भी संक्रमित नहीं
बता दें कि अभी तक आठ राज्यों में पिछले 24 घंटों में कोई भी मरीज नहीं मिला है। वो मिजोरम, लद्दाख, त्रिपुरा, झारखंड और पंजाब लक्षद्वीप, दादर नगर हवेली, दमन द्वीप व अरुणाचल प्रदेश हैं। इन राज्यों में कोरोना के मामलों में उछाल नहीं हुई हैं। ये देश के लिए थोड़ा सुकून देने वाला खबर है।
Created On :   3 Jan 2022 12:51 AM IST