लोकसभा चुनाव: '19' के रण में इन हाईप्रोफाइल सीटों पर है सबकी नजर

These are very Important seats for the Lok Sabha elections 2019
लोकसभा चुनाव: '19' के रण में इन हाईप्रोफाइल सीटों पर है सबकी नजर
लोकसभा चुनाव: '19' के रण में इन हाईप्रोफाइल सीटों पर है सबकी नजर

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में इस बार जनता अपना प्रधानमंत्री किसे चुनेगी ? 23 मई को आने वाले नतीजे बताएंगे क्या इस बार जनता फिर नरेन्द्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री चुनेगी या देश को प्रधानमंत्री के रूप में नया चेहरा मिलेगा। लोकतंत्र के इस महापर्व में सात चरणों में मतदान के बाद अब परिणाम का समय आ चुका है। सत्ता पक्ष में काबिज NDA दोबारा मजबूत सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं UPA को उम्मीद है कि इस बार परिणाम उनके पक्ष में आने वाले हैं। हालांकि EXACT POLL से पहले आए EXIT POLL के परिणाम NDA के पक्ष हैं, लेकिन 23 मई को वास्तविक स्थिति बताएगी की सत्रहवीं लोकसभा में किसकी सरकार बनेगी ?

लोकसभा चुनाव 2019 में देश के 29 राज्य और 7 केन्द्र शासित प्रदेश में 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान कराया गया। कुल 8,062 उम्मीदवारों के लिए 90 करोड़ 37 लाख 38 हजार 697 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के लिए 10 लाख 20 हजार 968 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 46 हजार 85 लाख और महिला मतदातओं की संख्या 43 लाख 52 और 38 हजार 697 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे। 

लोकतंत्र के इस महाचुनाव में 543 सीटों में वाराणसी, अमेठी, वायनाड और भोपाल जैसी कई हाई प्रोफाइल सीटों पर दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इन सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस, बसपा, टीएमसी समेत कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़ा है। हर किसी की दिलचस्पी इन सीटों पर आने वाले परिणामों पर बनी हुई है। आइए जानते है कौन-कौन सी सीटें हैं हाई प्रोफाइल ..

 

 

 

 

 

Created On :   22 May 2019 4:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story