रूस यूक्रेन जंग, श्रीलंका में आर्थिक पाक में सियासी संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी के बीच आज होगी बातचीत
- वैश्विक मुद्दों को लेकर बाइडेन मोदी के बीच चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वर्चुअल बैठक होगी । ये बैठक रूस यूक्रेन जंग, श्रीलंका में आर्थिक संकट और पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच होने जा रही है जिसे काफी अहम माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को इस वीसी बैठक की घोषणा की।
दोनों नेता रूस यूक्रेन जंग के और श्रीलंका पाक संकट के साथ अपने हितों में द्विपक्षीय सहयोग,दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत के ताजा घटनाक्रम और एक दूसरे के हितों को लेकर कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले बाइडन ने मार्च में क्वॉड के अन्य नेताओं के साथ पीएम मोदी से बातचीत की थी।
आपको बता दें आज वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता के चौथे सत्र से पहले होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ 11 अप्रैल को वाशिंगटन में इस वार्ता के चौथे सत्र के तहत बातचीत करेंगे।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 12 अप्रैल को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि(यूएसटीआर) कैथरीन ताई से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 12 अप्रैल को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि(यूएसटीआर) कैथरीन ताई से मुलाकात करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2022
(फाइल तस्वीरें) pic.twitter.com/LqgMxhmG9q
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन डीसी पहुंचने के बाद अमेरिकी एयरोस्पेस और रक्षा प्रमुख बोइंग और रेथियॉन से मुलाकात की। उन्होंने कंपनियों को भारत में नीतिगत पहलों का लाभ उठाने के लिए "मेक इन इंडिया" से "मेक फॉर द वर्ल्ड" की ओर तेज़ी से बढ़ने का आह्वान किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन डीसी पहुंचने के बाद अमेरिकी एयरोस्पेस और रक्षा प्रमुख बोइंग और रेथियॉन से मुलाकात की। उन्होंने कंपनियों को भारत में नीतिगत पहलों का लाभ उठाने के लिए "मेक इन इंडिया" से "मेक फॉर द वर्ल्ड" की ओर तेज़ी से बढ़ने का आह्वान किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2022
(सोर्स: RMO) pic.twitter.com/BMBTKWehyp
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन डीसी पहुंचने के बाद अमेरिकी एयरोस्पेस और रक्षा प्रमुख बोइंग और रेथियॉन से मुलाकात की
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2022
(सोर्स: RMO इंडिया/रक्षा मंत्री सिंह का ट्विटर हैंडल)
Created On :   11 April 2022 8:24 AM IST