भागलपुर के इस घर में 14 साल पहले भी हुआ था विस्फोट, 4 लोगों की गई थी जान

There was an explosion in this house of Bhagalpur even 14 years ago, 4 people were killed
भागलपुर के इस घर में 14 साल पहले भी हुआ था विस्फोट, 4 लोगों की गई थी जान
बिहार भागलपुर के इस घर में 14 साल पहले भी हुआ था विस्फोट, 4 लोगों की गई थी जान
हाईलाइट
  • बम बनाया जा रहा है इसकी खबर पुलिस को क्यों नहीं है

डिजिटल डेस्क, भागलपुर। बिहार के भागलपुर के काजवलीचक मुहल्ले में विस्फोट से 10 लोगों की मौत हो गई। यह धमाका इतना भयानक था कि आसपास के लोग सहम गए थे। वैसे, यह कोई पहली बार नहीं है कि इन घरों में पहली बार विस्फोट हुए है। वर्ष 2008 में भी इन घरों में विस्फोट हुए थे, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। काजवलीचक मुहल्ला 14 साल बाद एक बार फिर भीषण विस्फोट का गवाह बना है। इस विस्फोट में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है।

स्थानीय लोगों की मानें तो पिछली बार भी इसी तरह का विस्फोट होने से पूरा इलाका दहल गया था। उस समय दीपावली के आसपास घटना हुई थी। घटना को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी।लोगों का आरोप है कि यहां पटाखे बनाने का काम वर्षों से चल रहा था, इसकी शिकायत भी थाने में की गई थी। लोग दबी जुबान अब यह भी कह रहे हैं कि पटाखे और आतिशबाजी के सामान यहां अवैध रूप से बनाए जा रहे थे, जिसकी आड़ में बारूद जमा किया जाता था।

इधर, पुलिस उप निरीक्षक सुजीत कुमार भी कहते हैं कि 2008 में भी इस घर में विस्फोट की घटना हुई थी, जिसमें 4 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि मलबे से मिले समानों से इस बात की पुष्टि हो रही है कि यहां पटाखे बनाने के काम होते थे, लेकिन इसकी अनुमति ली गई थी या नहीं यह जांच का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि थाना पुलिस भी भूमिका की जांच की जाएगी।

भागलपुर में हुए विस्फोट को लेकर अब सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। भागलपुर से कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी भी मिलीभगत हो सकती है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर उसी घर में बार-बार विस्फोट क्यों होता है।उन्होंने कहा कि भागलपुर में बम बनाया जा रहा है इसकी खबर पुलिस को क्यों नहीं है। आखिर बिहार की पुलिस क्या कर रही है। अजीत शर्मा का कहना है कि उसी घर में क्यों बार बार विस्फोट हो रहा है। इस विस्फोट से भागलपुर में दहशत है।उन्होंने कहा कि इस मामले के लेकर सीबीआई जांच होनी चाहिए।

 

(आईएएनएस)

Created On :   4 March 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story