राज्यसभा : विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

मानसून सत्र लाइव अपडेट राज्यसभा : विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा : विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन में हंगामे होने के आसार है। विरोधी दल जीएसटी, अग्निपथ और विपक्षी नेताओं के  खिलाफ जांच एजेंसी ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का सरकार के दुरूपयोग को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव दिया है। इन्हीं के चलते सदन के भीतर तीखी बहस देखने को मिल सकती है।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा व केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में  केंद्रीय एजेंसियों के गलत इरादे से इस्तेमाल को लेकर दुरुपयोग के मुद्दे पर  निलंबन का नोटिस दिया। 

कांग्रेस ने ट्विटर के जरिए  महंगाई को लेकर  केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। यह सूटबूट वाली भाजपाई सरकार गरीबों को बेबस करने पर तुली है। सरकार यह भूल गई कि हमारे देश के गरीब परिवार बोरियां भरकर अनाज नहीं खरीदते, यह उनके खिलाफ साजिश नहीं तो और क्या है?

 

 

 

Created On :   21 July 2022 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story