Terrorist Harpreet Singh alias Arrested: भारत का मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार, 14 से ज्यादा आतंकी घटनाओं में था शामिल

भारत का मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार, 14 से ज्यादा आतंकी घटनाओं में था शामिल
  • मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार
  • प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल खालिस्तानी संगठन का था सक्रिय कमांडर
  • उसका नाम चंडीगढ़ सेक्टर-10 में ग्रेनेड हमले में शामिल था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में अरेस्ट कर लिया है। यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने उसे गिरफ्तार किया है। एनआईए ने हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी के बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब में पिछले कुछ महीनों में हुई 14 से ज्यादा आतंकी घटनाओं में उसका नाम सामने आया है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल नाम के प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन का सक्रिय कमांडर है। उसने न केवल आतंकी हमले की योजना बनाई थी। इसके साथ ही चंडीगढ़ और जालंधर जैसे संवेदनशील इलाकों में ग्रेनेड और विस्फोटक हमलों की जिम्मेदारी भी खुद ली थी। पासिया का नाम चंडीगढ़ सेक्टर-10 में ग्रेनेड हमला, बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर बम धमाका, इन सभी मामलों में मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया है।

इसके अलावा उस पर यह भी आरोप है कि उसने स्थानीय स्कूलों के छात्रों को ट्रैक्टरों के गोदाम में डकैती में इस्तेमाल किया था। इसके कुछ समय बाद पंजाब पुलिस ने उसके गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से पुलिस को एक एके-47, ग्लॉक हथियार और दो अन्य हथियार बरामद हुए थे। इसमें सभी साठगांठ चूल्हे रोड ब्लास्ट शामिल थे।

बता दें कि यूएस एजेंसियों ने खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को इमीग्रेशन उल्लंघन के अंतर्गत हिरासत में लिया है। भारत अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की तैयारी सकती है। हैप्पी पासिया की हिरासत को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा पहले ही उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है, साथ ही भगोड़ा घोषित किया गया था।

Created On :   18 April 2025 1:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story