क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ गृहराज्य मंत्री का बेटा, आशीष मिश्रा को सुबह 10 बजे पेश होना था
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर आज शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होनी है। वहीं यूपी पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को उसके घर नोटिस चस्पा कर पूछताछ के लिए तलब किया था,जिसमें आरोपी आशीष को सुबह 10 बजे उपस्थित होने को कहा, लेकिन आरोपी पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ। वहीं अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था।
लखीमपुर मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है.गुरूवार को हुई सुनवाई में शीर्ष कोर्ट ने उत्तरप्रदेश सरकार से शुक्रवार तक कांड को लेकर डिटेल रिपोर्ट पेश करने को कहा। इसी सिलसिले में पुलिस ने आरोपी के घर नोटिस चस्पा कर, आरोपी आशीष मिश्रा को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन लखीमपुर बवाल के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा अब तक क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुए। फिलहाल क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आरोपी का इंतजार किया जा रहा है।
Created On :   8 Oct 2021 10:45 AM IST