राहुल गांधी का ट्वीटः जानिए, मोदी के विकास की असलियत! उद्योगपतियों के अरबों रुपए माफ किए  

The reality of Modis development,  industrialists Billions of rupees waived by government 
 राहुल गांधी का ट्वीटः जानिए, मोदी के विकास की असलियत! उद्योगपतियों के अरबों रुपए माफ किए  
 राहुल गांधी का ट्वीटः जानिए, मोदी के विकास की असलियत! उद्योगपतियों के अरबों रुपए माफ किए  
हाईलाइट
  • मोदी सरकार पर आरोप...
  • 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था
  • 2378760000000 रुपय का क़र्ज़ माफ़ किया

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  कांग्रेस नेता और सांसद लगातार मोदी सरकार पर ट्वीट के जरिए हमला बोल रहे हैं। पहले किसान आंदोलन का समर्थन किया और अब एक के बाद एक मोदी सरकार के कारनामों को जनता के सामने ला रहे हैं। आज उन्होंने ट्वीट किया कि "2378760000000 रुपय का क़र्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपय दिए जा सकते थे। मोदी जी के विकास की असलियत"!...। आइए, एक नजर डालते हैं राहुल के कुछ ट्वीट पर ... 

 

हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी ने हर आदमी के बैंक खाते में 15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। 

Created On :   31 Dec 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story