पीएम ने की सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि वो सदन में मौजूद रहें

शीतकालीन सत्र लाइव पीएम ने की सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि वो सदन में मौजूद रहें
हाईलाइट
  • सांसद जिद में एक बात को बार बार ना बोले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद सदन में विपक्ष का विरोध और कई मांग का मुद्दा गूंज रहा है। पीएम ने संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होने वाले सांसदों को फटकार लगाई। वहीं सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुआवजा की मांग की है।

लोकसभा में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान मृत किसानों को मुआवजा देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मारे गए किसानों के आंकड़े हमारे पास हैं। हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार किसानों के परिवार वालों को बिना देरी के मुआवजा दे।

वहीं दूसरी तरफ उच्च सदन में  सांसदों के निलंबन पर हंगामा जारी है। आज भी राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन पर संसद के बाहर और अंदर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।  निलंबित कर दिए जाने पर विपक्ष नाराज है वहीं सरकार ने कहा है कि माफी मांगने पर ही निलंबन वापस होगा। हंगामे के चलते राज्यसभा दो बजे तक स्थगित। 

 

 इससे पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। बैठक से पहले 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री का सम्मान किया गया। पीएम ने संसद के शीतकालीन सत्र में नहीं आने वालों सांसदों को फटकार लगाई।  पीएम मोदी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जीत का मंत्र भी  दिया।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने संसद में गैरहाजिर रहने वाले सांसदों को कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि सबकी जिम्मेदारी है कि वो सदन में रहें। सभी सांसद पूरे समय सदन में मौजूद रहें और ये बात बार बार बोलना सही नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि सदन में आप मौजूद रहें। बार-बार बच्चों जैसी जिद कर एक ही बात बार बार कहना सही नहीं है। आप सब अपने में परिवर्तन लाइए, नहीं तो समय पर परिवर्तन हो जाता है।

खेलों को लेकर पीएम ने सांसदों से कहा अपने अपने संसदीय इलाके में खेलों का एक महीने में खत्म न करें बल्कि उन्हें लंबा चलाए। पीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि हर महीने अलग-अलग खेल का आयोजन करना चाहिए वहीं संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अगर विपक्ष के निलंबित 12 सांसद माफी मांग लें तो हम उनको सदन में वापस लेने में देर नहीं करेंगे।  

 

 


 

 

 

Created On :   7 Dec 2021 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story