जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर
- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़।
- सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी
- सर्च ऑपरेशन जारी।
डिजिटल डेस्क, शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसमें एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शाहजहां भी शामिल है।
IGP Kashmir SP Pani on Shopian encounter: Two terrorists have been killed, arms and ammunition have been recovered. The terrorists were affiliated to JeM. Police have registered a case and the investigation is going on. pic.twitter.com/abqPsdJhcC
— ANI (@ANI) April 13, 2019
दरअसल सुरक्षाबलों को शोपियां के गहंड इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। सेना की 34 आरआर टुकड़ी और एसओजी शोपियां की टीम ने एक साथ कार्रवाई की। बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया।
Jammu and Kashmir: Encounter underway between security forces and terrorists in Shopian district. More details awaited. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/xioVUQFXLH
— ANI (@ANI) April 13, 2019
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी शनिवार को शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में से एक एम.टेक का छात्र था। गांदरबल जिले के नुनेर गांव से ताल्लुक रखने वाला राहिल राशिद शेख एम.टेक कर रहा था। घटना के तीन दिन पहले ही वह आतंकी बना था।
Created On :   13 April 2019 10:29 AM IST