- सुरक्षाबलों ने मार गिराए 6 आतंकी।
डिजिटल डेस्क, कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कुपवाड़ा के केरन में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। जिसके चलते सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
#UPDATE: Six terrorists have been killed after an infiltration bid was foiled by security forces in Keran Sector of Kupwara. Operation underway. #JammuandKashmir
— ANI (@ANI) June 10, 2018
दरअसल जवानों को सूचना मिली थी कि आतंकी भारतीय इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। ऑपरेशन के दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कुल 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। हालांकि अभी तक किसी भी जवान के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
केरन सेक्टर में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला
एक हफ्ते में केरन सेक्टर में घुसपैठ की ये तीसरी घटना है। गुरुवार को भी केरन सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। जिसमें सेना के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया था।
बांदीपोरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया था हमला
शनिवार देर रात उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था। यह हमला उस वक्त किया गया था जब सेना की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग किए जाने के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
हंदवाड़ा में दो आतंकी हुए थे ढेर
इससे पहले 5 जून को आतंकियों ने बांदीपोरा के हाजिन में आर्मी कैंप पर हमला किया था। करीब 4 से 6 आंतकवादियों ने 13 राष्ट्रीय राइफल की पोस्ट और पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड लॉन्चर से आठ राउंड की फायरिंग की थी। 31 मई को जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। इस हमले की जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।
Created On :   10 Jun 2018 10:03 AM IST