तत्काल टिकट बेचकर रेलवे हुआ मालामाल, चार साल में कमाए 25 हजार करोड़ रुपए
- आईटीआई एक्ट के तहत जानकारी में सामने आई बात
- मप्र के आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौर ने मांगी थी जानकारी
- रेलवे ने तत्काल टिकट बेचकर चार साल में कमाए 25 हजार करोड़ रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तत्काल टिकट बुकिंग कराने वाले पैसेंजरों के कारण भारतीय रेलवे मालामाल हो गया है। रेलवे ने पिछले चार वर्षों में 25 हजार 392 करोड़ रुपए कमाए हैं। भारतीय रेलवे ने वर्ष 2016 से 2019 के बीच तत्काल टिकट बेचकर 21 हजार 530 करोड़ रुपए और तत्काल प्रीमियम टिकट से 3 हजार 862 करोड़ रुपए कमाए हैं। यह जानकारी सूचना के अधिकारी कानून से सामने आई है। मध्यप्रदेश के आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौर द्वारा जानकारी मांगी गई थी।
बता दें तत्काल बुकिंग सिस्टम कुछ खास ट्रेनों में वर्ष 1997 में लागू हुआ था, ताकि आखिरी मिनट में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा हो। 2004 में इस नियम को सभी ट्रेनों में लागू कर दिया गया। तत्काल श्रेणी के टिकटों का किराया सेकंड क्लास के लिए 10 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए मूल किराए का 30 परसेंट न्यूनतम तय किया गया। वहीं कुछ ट्रेनों के लिए 2014 में लाए प्रीमियम वर्जन में डायनामिक फेयर सिस्टम के तहत 50 परसेंट तत्काल टिकट बेचे जाते हैं। साल 2016-17 में रेलवे में ऐसे टिकटों से 6 हजार 672 करोड़ रुपए की कमाई की है।
साल 2017-18 में रेलवे नें तत्काल कोटा से 6 हजार 952 रुपए कमाए थे। वहीं तत्काल प्रीमियम कोटा टिकटों की कमाई में 2016-17 के मुकाबले 2018-19 में 62 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2016-17 में कमाई 1 हजार 263 करोड़ और 2017-18 में 991 करोड़ रुपए रेलवे ने कमाए थे।
Created On :   1 Sept 2019 9:08 AM GMT