तमिलनाडु: दिवाली में सिर्फ सुबह 6-7 और शाम 7-8 बजे तक फोड़ सकेंगे पटाखे
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। दिवाली से पहले तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) ने आज (बुधवार) को पटाखे फोड़ने का समय तय किया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए TNPCB ने लोगों को केवल 2 घंटे ही पटाखे फोड़ने की अनुमति दी है। जिसमें सुबह 6 से 7 और शाम 7 से 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। अपनी आधिकारिक घोषणा में TNPCB ने बताया कि यदि कोई भी इस समय सीमा का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घोषणा में कहा गया कि दिवाली और उसके बाद के दिनों में वायु प्रदूषण के लिए सभी नगर निगमों में निगरानी की जाएगी। साथ ही बताया गया कि कल्याण संघों को सार्वजनिक जगहों पर पटाखे इकट्ठे करने और फोड़ने से पहले TNPCB के स्थानीय निकायों से इजाजत लेनी होगी।
इसके अलावा लोगों की जागरूकता के लिए TNPCB ने कहा कि उन पटाखों का उपयोग करना चाहिए जो कम डेसीबल वाले हों। साथ ही अस्पतालों और पूजा स्थलों के पास भी पटाखे नहीं फोड़ने चाहिए। इसके अलावा TNPCB द्वारा झोपड़ियों वाले इलाकों में पटाखे ना फोड़ने की भी समझाइश दी है।
Created On :   23 Oct 2019 10:38 AM GMT