कोरोना वायरस का असर: सुप्रीम कोर्ट में पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई
- SC बेहद जरूरी मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेगा सुनवाई
- दिल्ली हाईकोर्ट में वकीलों के चैंबर 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत की कार्यवाही पर भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर पड़ा है। जिसके कारण सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करने का फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई होगी। इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।
The Supreme Court hears important matters through video conferencing for the first time, due to #COVID19. pic.twitter.com/kL3Phlnjkz
— ANI (@ANI) March 23, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा, कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कोर्ट परिसर में सभी वकीलों के चेंबर अगले आदेश तक बंद रहेंगे। कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी पर भी अगले आदेश तक रोक लगाई गई है। सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई की जाएगी।
The Supreme Court makes preparations for hearing of matters through video conferencing for the first time, due to #COVID19. pic.twitter.com/ie3VfxNz64
— ANI (@ANI) March 23, 2020
Supreme Court says lawyers chambers inside the Court premises to be closed down due to #COVID19. SC also says that there will be no more in-person hearings till further orders. The Court will conduct videoconferencing to hear urgent matters. pic.twitter.com/xHp2qvAxmS
— ANI (@ANI) March 23, 2020
जेलों में भीड़ कम करने को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्येक राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि, वह एक उच्च शक्ति समिति का गठन करें जिसमें कानून सचिव और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष यह निर्धारित करें कि किस श्रेणी के दोषियों या अपराधियों को पैरोल या अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा सकता है।
Supreme Court on overcrowding in jails: We direct each state govt to constitute a high power committee comprising of Law Secretary and Chairman of State Legal Service Authority to determine which class of convicts or undertrials can be released on parole or interim bail
— ANI (@ANI) March 23, 2020
दिल्ली हाईकोर्ट में सभी वकीलों के चैंबर को कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर सोमवार शाम से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।
All lawyer chambers in Delhi High Court to be closed from today evening till March 31, in view of Coronavirus outbreak. pic.twitter.com/swPjmch5Pv
— ANI (@ANI) March 23, 2020
वहीं कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए केरल उच्च न्यायालय 8 अप्रैल तक बंद रहेगा। हालांकि, कोर्ट प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को खुला रहेगा, ताकि जरूरी मामलों की याचिकाएं दायर की जा सकें। देश में महाराष्ट्र के बाद केरल में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं।
Video: कोरोना वायरस का खौफ, पैसेंजर के छींकते ही खिड़की से कूद कर भागा पायलट
Created On :   23 March 2020 2:19 PM IST