INX Media Case: चिदंबरम को SC से जमानत, 106 दिन बाद तिहाड़ से रिहाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आज (बुधवार) जमानत को लेकर दायर की गई याचिका पर फैसला सुनाया। चिदंबरम पर यह मामला ईडी से जुड़ा है, जिसमें उन्हें जमानत मिली है। इससे पहले ही उन्हें सीबीआई से जुड़े केस में जमानत मिल चुकी है। चिदंबरम 106 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे। कोर्ट ने 2 लाख के बॉन्ड और शर्तों के साथ चिदंबरम को जमानत दी है। कोर्ट ने कहा है कि वो केस पर सार्वजनिक बयान या इंटरव्यू न दें। साथ ही बिना परमिशन के यात्रा न करें।
Supreme Court grants bail to former Finance Minister Congress leader P Chidambaram in INX Media money laundering case, registered by the Enforcement Directorate (ED). pic.twitter.com/m2yWKFNOlT
— ANI (@ANI) December 4, 2019
चिदंबरम ने इस मामले में आए हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने दो लाख के बॉन्ड के साथ जमानत दी है।
Supreme Court directs P Chidambaram to furnish a bail bond of Rs 2 lakhs along with 2 sureties of the same amount. SC also says Chidambaram can not travel abroad without the Court"s permission. https://t.co/JTs5nGBpJd
— ANI (@ANI) December 4, 2019
पी चिदंबरम को जमानत मिलने पर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है कि मुझे खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह निष्पक्ष सुनवाई में अपनी बेगुनाही साबित करेंगे।
Mr P Chidambaram’s 106 day incarceration was vengeful vindictive. I"m glad that the SC has granted him bail. I"m confident that he will be able to prove his innocence in a fair trial.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 4, 2019
- कार्ति चिदंबरम का ट्वीट
Phew. At last after 106 days :)
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) December 4, 2019
- चिदंबरम की जमानत पर कांग्रेस का ट्वीट
Created On :   4 Dec 2019 8:40 AM IST