लखीमपुर मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की सुप्रीम कोर्ट ने की जमानत रद्द, जेल जाएगा मंत्री का बेटा, सुप्रीम कोर्ट ने सरेंडर करने को कहा

लखीमपुर मामले  के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की  सुप्रीम कोर्ट ने की  जमानत रद्द, जेल जाएगा मंत्री का बेटा, सुप्रीम कोर्ट ने सरेंडर करने को कहा
नई दिल्ली लखीमपुर मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की सुप्रीम कोर्ट ने की जमानत रद्द, जेल जाएगा मंत्री का बेटा, सुप्रीम कोर्ट ने सरेंडर करने को कहा
हाईलाइट
  • आशीष मिश्रा की जमानत रद्द

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर मामले में आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर दी। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पिछले साल तीन अक्टूबर को प्रदर्शन के दौरान थार से चार किसानों को कुचल दिया जिसके बाद और हिंसा भड़की जिसमें कुल आठ लोगों की मौत हुई थी, इस पूरे मामले में आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी था। 

आरोपी आशीष मिश्रा  की जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया है। उन्होंने आरोपी की जमानत याचिका को रद्द करते हुए सरेंडर करने को कहा हैं। आपको बता दें सुको ने इलाहाबाद हाइकोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें हाईकोर्ट ने आरोपी आशीष मिश्रा को 10 फरवरी को जमानत दी थी। इससे पहले आरोपी चार महीने जेल रिमांड पर रहा। अब सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को फिर से मामले को सुनवाई के लिए वापस कहा है। 

इससे पहले सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने 4 अप्रैल को सभी पक्षों को सुना और फैसले को सुरक्षित रख लिया था। आज उसी पर फैसला लिया हैं। 

 

Created On :   18 April 2022 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story