ऑनलाइन फूड डिलीवरी में धर्म का अजीब मामला: पहले भी उठ चुके सोशल मीडिया में ऐसे विवाद, कंपनियों से कार्रवाई करने की मांग

ऑनलाइन फूड डिलीवरी में धर्म का अजीब मामला:  पहले भी उठ चुके सोशल मीडिया में ऐसे विवाद, कंपनियों से कार्रवाई करने की मांग
तेलंगाना ऑनलाइन फूड डिलीवरी में धर्म का अजीब मामला: पहले भी उठ चुके सोशल मीडिया में ऐसे विवाद, कंपनियों से कार्रवाई करने की मांग
हाईलाइट
  • अन्याय के खिलाफ आवाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले शख्स ने अपने ऑर्डर में लिखा है कि डिलवरी करने वाले ब्वॉय मुस्लिम नहीं होना चाहिए। उसने इस मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर अपने सोशल मीडिया पर साझा किया गया।

इधर इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी होने लगी है। कांग्रेस नेता और शिवगंगा से सांसद कार्ति पी. चिंदबरम ने  ट्वीट के जरिए मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। चिंदबरम ने लिखा है कि "प्लेटफॉर्म कंपनियों को इस मामले में चुपचाप नहीं बैठना चाहिए। कंपनियों को कर्मचारियों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए।   उन्होंने कहा कि  धर्म के नाम पर वर्कर्स को क्या-क्या झेलना पड़  रहा है। जो गलत है।

                                 

आपको बता दें कि धर्म से जोड़कर ऑर्डर  का यह पहला केस नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सोशल मीडिया की हेडलाइन बन चुके है।  2019 में जोमैटो ने ऑर्डर कैंसिल करने खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा था कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना ही धर्म है।

आपको बता दे ऑनलाइन फूड डिलीवरी के स्विगी  मैसेज में लिखा है कि मुस्लिम शख्स के हाथ से खाना ना भेजें। कस्टमर की इस रिक्वेस्ट की जमकर  आलोचना हो रही है।  सोशल मीडिया पर कस्टमर के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर है। सोशल मीडिया पर यूजर भड़क गए और अपना गुस्सा निकाल रहे हैं, और  कस्टमर को खरी-खोटी सुना रहे है।

कस्टमर के खिलाफ कार्रवाई की  मांग
मामले के सामने आने के बाद तेलंगाना स्टेट टैक्सी एंड ड्राइवर्स जेएसी के अध्यक्ष शेख सलाउद्दीन ने स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए कहा है कि  स्विगी को ऐसे संदेशों के खिलाफ कार्रवाई करवाना चाहिए। 

Created On :   1 Sept 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story