प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में श्रीनिवास ने एक बार फिर कसा तंज
- मोदी काफिले के पास भाजपा का झंडा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब में हुई प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने पीएम पर एक बार फिर तंज कसा है। कांग्रेस नेता ने कहा, कपड़ों से पहचान, कौन लोग हैं।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने अपने ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के पास भाजपा का झंडा लिए दिख रहे एक शख्स का वीडियो शुक्रवार को शेयर किया है जिसमें कुछ लोग पीएम के काफिले के नजदीक जाकर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। हालांकि लोगों के नजदीक आते ही प्रधानमंत्री मोदी जिस कार में सवार थे, वो आगे बढ़ गई। कांग्रेस नेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, कथित हत्या का प्रयास, किसके द्वारा ? जरा कपड़ो से पहचानों मोदी जी, ये कौन लोग हैं?
बीवी श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे को लेकर इससे पहले भी एक तंज कसा था। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने बुधवार को ट्विटर पर पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली में लोगों के न पहुँचने पर चुटकी लेते हुए पूछा था कि, मोदी जी, हाऊ इज द जोश ? गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने भी एक प्रेस रिलीज जारी कर सुरक्षा में हुई चूक को मनगढ़ंत बताया था। साथ ही मोर्चा ने भी कहा था कि भाजपा का झंडा उठाए लोग ही काफिले के नजदीक गए थे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत दिल्ली से हवाई मार्ग से पंजाब के बठिंडा पहुंचे थे। मौसम खराब होने की वजह से उन्होंने फिरोजपुर चॉपर से जाने की बजाय सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया। जिसके बाद हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए जाते हुए प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जब पियारियाना गांव के निकट पहुंचा तो कुछ किसान प्रदर्शनकारी बीच फ्लाईओवर पर आ गए। जहां से प्रधानमंत्री को गुजरना था और 15 से 20 मिनट तक उस फ्लाईओवर पर इंतजार करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वापस दिल्ली लौट आए।
इसके बाद इस घटना पर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए एक रिपोर्ट मांगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को कहा, जिसके एक दिन बाद गुरुवार को पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई है। समिति में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल, प्रमुख सचिव (गृह मामलों) और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा शामिल होंगे और 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से गुरुवार को फोन पर बातचीत की।
(आईएएनएस)
Created On :   7 Jan 2022 1:30 PM IST