श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर एलजी ने हर घर तिरंगा रैली को दिखाई हरी झंडी
- रैली की शुरूआत पुलिस पाइप बैंड के साथ राष्ट्रगान बजाकर हुई
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को श्रीनगर की प्रतिष्ठित डल झील में हर घर तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाई। उपराज्यपाल ने कहा, तिरंगा उत्सव देश के आदशरें और आकांक्षाओं का उत्सव है। मैं सभी से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान में शामिल होने की अपील करता हूं।
स्वतंत्रता के 75 साल के उपलक्ष्य में तिरंगा उत्सव समारोह के तहत सैकड़ों लोग एक साथ तिरंगे को लेकर चलते हैं। रैली की शुरूआत पुलिस पाइप बैंड के साथ राष्ट्रगान बजाकर हुई। आजादी का अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान में घाटी में लोगों की भारी भागीदारी देखी जा रही है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 Aug 2022 10:30 AM GMT