बांग्लादेश सीमा पर 4.5 करोड़ से ज्यादा के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार

Smuggler arrested with gold biscuits worth more than 4.5 crores on Bangladesh border
बांग्लादेश सीमा पर 4.5 करोड़ से ज्यादा के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार
एक तस्कर गिरफ्तार बांग्लादेश सीमा पर 4.5 करोड़ से ज्यादा के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगाल में भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसके पास से 66 सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा है। ये बिस्किट एक ट्रक में छुपाकर बांग्लादेश से भारत लाए गए थे। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार को एक खुफिया सूचना के आधार पर दक्षिण बंगाल के पेट्रापोल गांव में जवानों ने बांग्लादेश से लौट रहे एक ट्रक को रोककर छानबीन की। तलाशी के दौरान ट्रक में छिपाए गए 8311.61 ग्राम बजन के 66 सोने के बिस्किट और 2 सोने के क्यूब बरामद किए हैं। इनकी कीमत 4,54,97,753 आंकी गयी है। इस पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की 145वी पेट्रापोल बटालियन ने अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक ये बिस्कुट एक ट्रक में छुपाकर बांग्लादेश से भारत लाए गए थे। पूछताछ के बाद ट्रक में आए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब आगे की जांच की जा रही है कि आखिर ये सोना किसे दिया जाना था और इस तस्करी में कौन कौन और लोग शामिल हैं।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   2 Dec 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story