शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए एकनाथ शिंदे,आदित्य ठाकरे ने रखा था प्रस्ताव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच तकरार जारी है। दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर झगड़ा हो रहा है। जहां बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को अपना विधायक दल का नेता चुना है। वहीं गुरुवार (आज) बैठक में शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को नेता चुना गया। जबकि सुनील प्रभु को विधानसभा में चीफ व्हिप चुना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आदित्य ठाकरे ने शिंदे के नाम का प्रस्ताव दिया था।
Eknath Shinde has been elected Shiv Sena"s legislative party leader https://t.co/CbazTo45aN
— ANI (@ANI) October 31, 2019
विधायक दल की बैठक के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते और सुभाष देसाई राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने जाएंगे।
Mumbai: Shiv Sena leaders including Aditya Thackeray, Eknath Shinde, Diwakar Raote and Subhash Desai to meet Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari today at 3.30 pm pic.twitter.com/kmtF7nS2iI
— ANI (@ANI) October 31, 2019
शिवसेना की सीएम पद को लेकर सख्ती बरकरार है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटे हैं, बल्कि बीजेपी अपने वादे से मुकर गई है।
Sanjay Raut, Shiv Sena on 50-50 formula for government formation in Maharashtra: We will not step back from our stand. If anyone has gone back on their promise, it is our ally. We will continue to move forward with our demand. pic.twitter.com/XHaS6wJs4o
— ANI (@ANI) October 31, 2019
बीजेपी ने दिया ऑफर
शिवसेना की बैठक से पहले बीजेपी की ओर से ऑफर की बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार भाजपा सरकार गठन के लिए शिवसेना को 13 मंत्रालय और एक डिप्टी सीएम पद का ऑफर कर सकती है।
विपक्ष में बैठेगी राकांपा और कांग्रेस
प्रदेश राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी और उसकी सहयोगी कांग्रेस जनादेश के मुताबिक राज्य में विपक्ष में बैठेगी। राज्य में सरकार गठन में शिवसेना का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा समर्थन किये जाने की संभावना की अटकलों के बीच पाटिल की यह टिप्पणी आई है। पाटिल ने कहा कि-हमें लोगों ने विपक्ष में बैठने के लिए जनादेश मिला है। और हम यह कर्तव्य निभाएंगे। गौरतलब है कि मंगलवार को राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा था कि यदि भाजपा विधानसभा में बहुमत जुटाने में नाकाम रहती है तो उस स्थिति में एक वैकल्पिक सरकार बनाने पर विचार किया जा सकता है।
शिवसेना-कांग्रेस का कभी नहीं हो सकता मिलनः चव्हाण
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि सत्ता को लेकर भारतीय जनता पार्टी व शिवसेना के बीच जारी खीचतान एक दिखावा व स्टंट है। शिवसेना व कांग्रेस कभी एक साथ नहीं आ सकते। इसके अलावा कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा कि हम आगामी 5 नवंबर से 15 नवंबर के बीच बेरोजगारी व आर्थिक मंदी को लेकर राज्य व्यापी मोर्चा निकालेंगे। किसानों कि मदद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करेगी।
Created On :   31 Oct 2019 8:28 AM GMT