2021-22 में खाद्य सब्सिडी के लिए 2,94,718 करोड़ रुपये जारी : सरकार

Rs 2,94,718 crore released for food subsidy in 2021-22: Government
2021-22 में खाद्य सब्सिडी के लिए 2,94,718 करोड़ रुपये जारी : सरकार
नई दिल्ली 2021-22 में खाद्य सब्सिडी के लिए 2,94,718 करोड़ रुपये जारी : सरकार
हाईलाइट
  • कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र ने बुधवार को कहा कि वित्तवर्ष 2021-22 में उसने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत खरीद कार्यो और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत खाद्यान्न के निर्बाध वितरण के लिए 2,94,718 करोड़ रुपये जारी किए। रुपये अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एनएफएसए) के तहत जारी किए गए।

खाद्य सब्सिडी की यह रिलीज वित्तवर्ष 2020-21 के दौरान जारी खाद्य सब्सिडी का लगभग 140 प्रतिशत और वित्तवर्ष 2019-20 के दौरान जारी खाद्य सब्सिडी का लगभग 267 प्रतिशत है, उपभोक्ता, खाद्य मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग और सार्वजनिक वितरण ने कहा। वित्तवर्ष 2021-22 के दौरान, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने अनुसूचित जातियों के लिए लगभग 24,000 करोड़ रुपये, अनुसूचित जनजाति के लिए 12,000 करोड़ रुपये और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए 400 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए।

कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए सरकार ने पीएमजीकेएवाई के तहत 80 करोड़ से अधिक एनएफएसए लाभार्थियों को एनएफएसए के तहत खाद्यान्न की उनकी पात्रता के अलावा, प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न मुफ्त में जारी किया था। यह अतिरिक्त आवंटन अप्रैल 2020 से मार्च 2022 तक अब तक पांच चरणों में किया गया है। योजना के तहत 2.60 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय निहितार्थ के साथ कुल 758 एलएमटी खाद्यान्न आवंटित किया गया है।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   14 April 2022 2:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story