टेरर फंडिंग से जुड़े रेलवे ई-टिकटिंग रैकेट के तार , एक ही आदमी के बैंकों में 3000 खाते

RPF busts e-ticket racket with suspected links to terror financing
टेरर फंडिंग से जुड़े रेलवे ई-टिकटिंग रैकेट के तार , एक ही आदमी के बैंकों में 3000 खाते
टेरर फंडिंग से जुड़े रेलवे ई-टिकटिंग रैकेट के तार , एक ही आदमी के बैंकों में 3000 खाते
हाईलाइट
  • झारखंड के रहने वाले गुलाम मुस्तफा हुआ है अरेस्ट
  • टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग का शक
  • रैकेट का पाकिस्तान
  • बांग्लादेश और दुबई से जुड़े हैं तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मंगलवार को ई-टिकटिंग रैकेट का खुलासा किया है। रेलवे सुरक्षा बल के डीजी अरुण कुमार ने बताया कि इस रैकेट के लिंक दुबई, पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़े हुए हैं और इसके पीछे टेरर फंडिंग का शक है। रैकेट का सरगना दुबई में है। जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मामले में गिरफ्तार एक ही शख्स के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 2,400 ब्रांचों में और 600 ग्रामीण बैंकों में अकाउंट मिले हैं।

 

 

आरपीएफ डीजी अरुण कुमार ने बताया कि हाल ही के दिनों में आरपीएफ ने रेलवे में अवैध टिकटों पर कार्रवाई करते हुए झारखंड के एक शख्स को उड़ीसा के भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया था। आरपीएफ को शक है कि वह टेरर फंडिंग में शामिल है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम गुलाम मुस्तफा है। वह मदरसे में पढ़ा हुआ है और सॉफ्टवेयर डेवलपिंग का काम करता है। 

दुबई, पाकिस्तान और बांग्लादेश में टेरर फंडिंग से जुड़े हैं लिंक
आरपीएफ डीजी अरुण कुमार ने बताया कि इनके लिंक दुबई, पाकिस्तान और बांग्लादेश में टेरर फंडिंग से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम रेलवे ई-टिकटिंग रैकेट के खिलाफ कार्रवाई में एक कदम आगे बढ़े हैं। हमने एक गिरोह का पता लगाया है। हम गिरोह के सदस्यों की जांच कर रहे हैं। हम पता लगा रहे हैं कि किस तरह से बैंकों और कुछ कंपनियों के पास पैसा जा रहा है।

आरोपी से आईबी, ईडी और एनआईए कर चुके हैं पूछताछ
डीजी अरुण कुमार ने कहा कि मुस्तफा के पास से आईआरसीटीसी की 563 आईडी कार्ड मिले हैं। इसके अलावा एसबीआई की 2,400 शाखाओं और 600 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में खाते होने का संदेह है। ई-टिकट गिरोह मामले में गिरफ्तार गुलाम मुस्तफा से पिछले 10 दिनों में आईबी, स्पेशल ब्यूरो, ईडी, एनआईए, कर्नाटक पुलिस ने पूछताछ की है।  

गोंडा के स्कूल में बम ब्लास्ट में शामिल था रैकेट का मास्टरमाइंड
डीजी अरुण कुमार ने सॉफ्टवेयर डेवलेपर हामिद अशरफ रैकेट का मास्टर माइंड बताया है। अशरफ 2019 में गोंडा के स्कूल में हुए बम ब्लास्ट में शामिल था। शक है कि वह दुबई में है और काले कारोबार से हर महीने 10 से 15 करोड़ रुपए कमाता है।

Created On :   21 Jan 2020 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story