रील्स बनाना पड़ा महंगा, ट्रेन की टक्कर से गंभीर रुप से घायल हुआ युवक

Reels had to be made expensive, youth seriously injured in train collision
रील्स बनाना पड़ा महंगा, ट्रेन की टक्कर से गंभीर रुप से घायल हुआ युवक
तेलंगाना रील्स बनाना पड़ा महंगा, ट्रेन की टक्कर से गंभीर रुप से घायल हुआ युवक
हाईलाइट
  • चेतावनी

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना में हाई-स्पीड ट्रेन के सामने वीडियो शूट करने की सनक में17 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, हनमकोंडा जिले के काजीपेट रेलवे स्टेशन पर युवक वीडियो बनाने के लिए ट्रैक के बेहद करीब चल रहा था। इस दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर से नाबालिग लड़का एक तरफ जा गिरा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में उसका दोस्त, जो मोबाइल फोन पर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, वह उसे चेतावनी देता हुआ सुना जा सकता है।

घायल हुए नाबालिग लड़के का नाम चिंताकुला अक्षय राजू है। वह हनमकोंडा जिले के वड्डेपल्ली गांव का रहने वाला इंजीनियरिंग का छात्र है। उसे गंभीर चोटें आईं है, वह वारंगल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Sept 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story