गुजरात: राज्यसभा की दो सीटों पर वोटिंग खत्म, 5 बजे से होगी गिनती

Rajya Sabha Election Live Update, Gujarat Rajya Sabha Election, BJP-Congress, Gandhinagar Live Update
गुजरात: राज्यसभा की दो सीटों पर वोटिंग खत्म, 5 बजे से होगी गिनती
गुजरात: राज्यसभा की दो सीटों पर वोटिंग खत्म, 5 बजे से होगी गिनती
हाईलाइट
  • गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म
  • शाम 5 बजे से होगी मतों की गिनती

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात की दो राज्यसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। ये दोनों सीटें अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा में चुने जाने के कारण खाली हुई हैं। भाजपा फिर से इन दोनों सीटों पर कब्जा पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती हुई दिख रही है। वहीं कांग्रेस भी इन सीटों को हासिल करने के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रही है। बता दें कि 100 विधायकों की अपनी ताकत के आधार पर, भाजपा के दोनों उम्मीदवार, केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उत्तर गुजरात के ओबीसी सेल के सदस्य जुगलकिशोर ठाकुर के राज्यसभा में पहुंचने की संभावना है। वहीं कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता चंद्रिका चुडासमा और दक्षिण गुजरात से गौरव पांड्या को उतारा है।

गुजरात कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है और सभी विधायकों को मौजूद रहने को कहा था। गुजरात कांग्रेस कांग्रेस के 76 में से कुल 71 विधायक बचे हैं। सभी 71 विधायक पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे, ये सभी विधायक मतदान के लिए गांधीनगर पहुंचे। जहां सभी ने मतदान किया। गुजरात विधानसभा में आज सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक चली। वोटों की गिनती आज शाम 5 बजे से ही होगी। 

Created On :   5 July 2019 8:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story