Ranthambore National Park: जब पर्यटक वाहन के पीछे दौड़ी बाघिन, देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क, राजस्थान। सवाई माधोपुर के रणथम्बौर नेशनल पार्क में शनिवार को घूमने गए कुछ पर्यटकों के साथ एक घटना घटी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पार्क में घूम रहे कुछ लोगों के पर्यटक वाहन के पीछे एक टाइगर ने दौड़ लगा दी। इससे उसमें बैठे पर्यटकों के होश उड़ गए। हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस पूरी घटना का वीडियो वाहन में ही बैठे एक पर्यटक ने बनाया।
#WATCH Rajasthan: Tiger chases a tourist vehicle in Ranthambore National Park in Sawai Madhopur. (1 December 2019) pic.twitter.com/CqsyyPfYn2
— ANI (@ANI) 2 December 2019
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम को रिजर्व पार्क के जोन नंबर एक में हुई। वहां पर्यटकों से भरा कैंटर (पर्यटक वाहन) जंगल में भ्रमण पर गया था। पर्यटकों को बाघिन सुल्ताना के दीदार हुए तो वे उसे देखकर काफी खुश हुए लेकिन कुछ ही पलों में बाघिन पर्यटकों को देखकर उग्र हो गई और कैंटर की तरफ दौड़ने लगी। यह देखकर पर्यटकों के होश उड़ गए।
बाघिन को उग्र देखकर ड्राइवर ने वाहन की स्पीड बढ़ा दी। लेकिन बाघिन सुल्ताना वाहन के साथ-साथ दौड़ती रही। इससे पर्यटक काफी डर गए थे। काफी दूर जाने के बाद बाघिन ने वाहन का पीछा छोड़ा। तब जाकर कहीं कैंटर में सवार पर्यटकों की जान में जान आई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई घटना घटित नहीं हुई।
Created On :   2 Dec 2019 5:23 PM IST