ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में गिरावट, राहुल बोले- मोदी सरकार की नीति जिम्मेदार
By - Bhaskar Hindi |17 Oct 2019 2:17 AM IST
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में गिरावट, राहुल बोले- मोदी सरकार की नीति जिम्मेदार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रैंकिंग में पिछड़ने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इसके लिए मोदी सरकार की नीति को जिम्मेदार ठहराया है।
राहुल गांधी ने कहा, "भारत की ग्लोबल हंगर इंडेक्स रैंकिंग 2014 के बाद से लगातार गिर रही है। यह अब गिरकर 102वें नंबर पर पहुंच गई है। इस रैंकिंग से सरकार की नीति की भारी असफलता का पता चलता है और पीएम मोदी के "सबका विकास" के खोखले दावे पर लगाम लग जाती है।
बता दें कि 117 देशों की इस लिस्ट में भारत 102वें नंबर पर है। जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान (94वें), बांग्लादेश (88वें), नेपाल (73वें) और श्रीलंका (66वें) भारत से बेहतर स्थिती में हैं।
Created On :   16 Oct 2019 9:24 PM IST
Next Story