IAF Fighter Aircraft: फ्रांस से भारत के लिए पांच राफेल फाइटर जेट ने भरी उड़ान, जानिए कब और कैसे पहुंचेंगे अंबाला
- इन पांचों प्लेन को भारतीय पायलट अंबाला एयरबेस ला रहे हैं
- फ्रांस से भारत के लिए पांच राफेल फाइटर जेट ने भरी उड़ान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के लिए पांच राफेल फाइटर जेट फ्रांस से आज (27 जुलाई) रवाना हो गए। इन पांचों फाइटर प्लेन को सात भारतीय पायलट उड़ाकर हरियाणा के अंबाला एयरबेस ला रहे हैं। ये पांचों राफेल विमान 29 जुलाई को भारत पहुंचेंगे।
#WATCH Rafale jets taking off from France to join the Indian Air Force fleet in Ambala in Haryana on July 29th. pic.twitter.com/6iMJQbNT9b
— ANI (@ANI) July 27, 2020
पाकिस्तान और चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच इन फाइटर जेट का भारत के लिए रवाना होना काफी अहम माना जा रहा है। राफेल विमानों के उड़ान भरने से पहले फ्रांस में भारतीय दूतावास ने इन राफेल विमानों और इंडियन एयरफोर्स के पायलटों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जारी की है। भारतीय दूतावास ने कहा, नए राफेल विमान भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता को और मजबूत करेंगे। भारत को रणनीतिक तौर पर भी इसका फायदा होगा।
"Beauty and the Beast"- #Rafale Fighter Aircraft. Ready to take off @MEAIndia @JawedAshraf5 @gouvernementFR @Dassault_OnAir @rajnathsingh @DefenceMinIndia @DDNewslive @ANI @DrSJaishankar @PMOIndia pic.twitter.com/TTAi6DHun7
— India in France (@Indian_Embassy) July 27, 2020
बताया जा रहा है, फ्रांस से भारत आते समय पांचों फाइटर प्लेन को 28 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल डाफरा एयरबेस पर उतारा जाएगा। अल डाफरा एयरबेस की जिम्मेदारी फ्रांस एयरफोर्स के पास है। यहां पर राफेल विमानों की चेकिंग की जाएगी और फ्यूल भरा जाएगा। इसके बाद पांचों राफेल विमान 29 जुलाई की सुबह भारत पहुंचेंगे। अंबाला एयरबेस पर इन राफेल जेट को को तैनात किया जाएगा।
New milestone in India-France defence cooperation to further strengthen strategic partnership. First batch of five Rafale fighter aircraft fly out from Merignac, France to India.@IAF_MCC @MeaIndia @rajnathsingh @Dassault_OnAir @DefenceMinIndia @PMOIndia @JawedAshraf5@ANI pic.twitter.com/dIL2sVLABi
— India in France (@Indian_Embassy) July 27, 2020
अंबाला एयरबेस पहुंचने के बाद राफेल विमानों को मिसाइल से लैस किया जाएगा। इसमें मेटेओर, स्कैल्प और हैमर मिसाइल शामिल हैं। राफेल पहला स्क्वाड्रन अंबाला में स्थित होगा, दूसरा पश्चिम बंगाल के हाशिमारा में होगा। बता दें कि, भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमान की डील हुई है, जिसमें से अभी सिर्फ पांच विमान की डिलीवरी भारत को दी जा रही है।
Bon Voyage: Indian Ambassador to #France interacts with the Indian pilots of the Rafale. Congratulates and wishes them a safe flight to India with a single hop. #ResurgentIndia #NewIndia #Rafale@IAF_MCC @MeaIndia @rajnathsingh @Dassault_OnAir @DefenceMinIndia @PMOIndia pic.twitter.com/jk3IWD9tYU
— India in France (@Indian_Embassy) July 27, 2020
Created On :   27 July 2020 12:53 PM IST