गुजरात के जूनागढ़ में बोले पीएम- कांग्रेस का ATM बना मध्य प्रदेश, बोरे में मिल रहे नोट
- कांग्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे गये पैसे लूट रही है।
- गुजरात के जूनागढ़ में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला।
- पीएम ने कहा
- मप्र कांग्रेस का एटीएम बन गया है
- बोरे में नोट मिल रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, जूनागढ़। गुजरात के जूनागढ़ में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर गरीबों का पैसा खाने का आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीनकर अपने नेताओं का पेट भर रही है। पीएम ने आयकर विभाग की छापेमारी में मिले करोड़ों रुपए को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए एटीएम बन गया है। यहां कांग्रेसियों के पास से बोरा भर-भर के नोटों की गड्डियां मिल रही हैं।
PM in Junagarh: In last 3-4 days you would"ve seen sacks full of cash of Congress leaders being found. It has not been even 6 months of govt in MP. Congress had turned Karnataka into their ATM now they"ve turned MP into ATM. Fate of Rajasthan Chhattisgarh won"t be any different pic.twitter.com/ROfts5iHxA
— ANI (@ANI) April 10, 2019
बुधवार को जूनागढ़ में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के घर से आयकर के छापे में करोड़ों रुपये बरामद होने के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेसियों के पास से बोरा भर-भर के नोटों की गड्डियां मिल रही हैं। कांग्रेस ने पहले कर्नाटक को अपना एटीएम बनाया, अब मध्य प्रदेश भी कांग्रेस का एटीएम बन गया है। कांग्रेस के घोटालों में एक नया घोटाला सबूतों के साथ और जुड़ गया है। वह है तुगलक रोड चुनावी घोटाला।
PM Modi in Junagarh, Gujarat: A new name has been added to the list of corruption by Congress. Congress" identity is linked to corruption under many names. But now a new scam, along with evidence, has been added to the account of Congress leaders - Tughlaq Road Chunavi Ghotala. pic.twitter.com/IW83gxXUTz
— ANI (@ANI) April 10, 2019
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सरदार पटेल की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा, "मोदी जब आतंकवाद हटाने की बात करता है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को हटाने की बात करते हैं। ऐसी कोई गाली नहीं जो इन्होंने आपके इस बेटे को न दी हो। क्या जूनागढ़ और सोमनाथ का व्यक्ति सरदार साहब को भूल सकता है? सोचिये अगर सरदार साहब न होते तो जूनागढ़ कहां होता?"
PM Modi in Junagarh, Gujarat: Congress has snatched away food from poor children, snatched away their meal is filling the stomach of its own leaders. Congress is looting the money designated for pregnant women. https://t.co/At7e3DFiiX
— ANI (@ANI) April 10, 2019
पीएम ने कहा, मोदी हटाने के सिवाय इनके पास कोई एजेंडा नहीं है। कांग्रेस सरदार पटेल के सपनों के साथ-साथ हर हिंदुस्तानी की भावना को चोट पहुंचा रही है। कांग्रेस के टेप रिकॉर्डर पर दिन पर एक ही गाना बजता है- मोदी हटाओ, मोदी हटाओ! ये वही कांग्रेस है जिसे सरदार पटेल ने अपने पुरुषार्थ से सींचा था।कांग्रेस गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीनकर के अपने नेताओं का पेट भर रही है। कांग्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे गये पैसे को लूट रही है।
LIVE: PM @narendramodi is addressing a public meeting in Junagarh, Gujarat. https://t.co/PLX8jKBwZ7 #ModiOnceMore
— BJP (@BJP4India) April 10, 2019
जूनागढ़ के बाद पीएम मोदी ने गुजरात के सोनगढ़ में भी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम ने कहा, कांग्रेस पार्टी मोदी को हटाने की बात करती है, वहीं मोदी गरीबी हटाने की बात करता है। अब तो गरीब भी कहते हैं कि कांग्रेस हटेगी को गरीबी खुद ही हट जाएगी।
PM Modi addresses public meeting in Songadh, Gujarat. #ModiOnceMore https://t.co/MgfpTMlAPo
— BJP (@BJP4India) April 10, 2019
पीएम ने कहा, सरदार पटेल एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रति समर्पित थे। सरदार पटेल होते को उन्हें भी कांग्रेस का यह ढकोसला पत्र मंजूर नहीं होता। कांग्रेस कहती है चौकीदार चोर है, लेकिन भोपाल में कांग्रेस वालों के पास से पैसा निकल रहा है। कैसा जादू है ये। तुगलक रोड चुनाव चंदा घोटाला देश के इतिहास में दर्ज हो गया है, सबको पता है कि तुगलक रोड में कौन रहता है।
Created On :   10 April 2019 1:33 PM IST