नवरात्र पर चढ़ावा लेने के लिए रचा बड़ा खेल, मोक्ष के नाम पर किया समाधि लेने का नाटक, एक गलती से हो गया भंडाफोड़
- मामला उन्नाव जिले के ताजपुर गांव का है
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यहां एक युवक ने यह कहकर समाधि ले ली कि उसे नवरात्र में ऐसा करने पर मोक्ष मिलेगा। समाधि लेने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची युवक को उसके साथियों के साथ हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि नवरात्रि पर ज्यादा चढ़ावा चढ़े इसलिए युवक ने समाधि लेने का नाटक रचा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला उन्नाव जिले के ताजपुर गांव का है। जहां एक 22 वर्षीय साधूवेशधारी युवक मोक्ष पाने की बात कहकर अपने 4 साथियों की सहायता से जीवित समाधि लेने जा रहा था। युवक का नाम शुभम बताया जा रहा है। गांव के लोगों के मना करने के बाद भी वह नहीं माना। युवक ने दावा किया कि उसे मोक्ष की प्राप्ति हो इसलिए नवरात्र पर समाधि ले रहा है। युवक के इस दावे के बाद किसी ने पुलिस ने सूचना दे दी, जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती वह समाधि ले चुका था। उसके साथी समाधि वाली जगह पर झंडा लगा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मिट्टी हटवाकर युवक को समाधि लेने वाले गड्ढे से जिंदा बाहर निकाला।
पुलिस ने बताई सच्चाई
समाधि लेने वाले युवक और उसके साथियों को पुलिस थाने में ले गई। जहां पूछताछ में सच्चाई सामने आई। आसीवन के थाना प्रभारी ने बताया कि युवक और उसके साथियों ने समाधि का नाटक पैसा कमाने के लालच में किया था। इस प्लान में उनका एक रिश्तेदार भी शामिल है। जिस गड्ढे में वह समाधि ले रहा था उसे काफी लंबा चौड़ा खोदा गया था। इसके अलावा ऊपर की तरफ पन्नी बिछाकर उसके ऊपर मिट्टी डाली गई थी जिससे उसे ऑक्सीजन मिलती रहे। ऐसा माना जा रहा है कि नवरात्र पर ज्यादा से ज्यादा चढ़ावा मिले, इन मंसूबों के साथ ये सारा प्लान बनाया गया। लेकिन समाधि स्थल पर ऑक्सीजन आने की जगह देखकर पुलिस को शक हुआ। और, उनके मंसूबे धरे रह गए।
पहले भी आ चुका है ऐसा मामला
बता दें कि इससे पहले भी यूपी के उन्नाव जिले के एक गांव से एक ऐसा ही लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया था। यहां एक युवक ने हिंदू देवी-देवताओं की मू्र्तियां जमीन में दबी होने का दावा किया था। उसने लोगों को बताया कि उसे रात में देवी का सपना आया था कि उसके खेत में 500 साल पुरानी देवी-देवताओं की मूर्तियां गड़ी हैं। जब ग्रामीणों के साथ उस युवक ने अपनी खेत में खुदाई की तो मूर्तियां मिल गईं। जिसके बाद वहां लोगों का जमावड़ा लगने लगा। लोग वहां चढ़ावा भी चढ़ाने लगे। युवक के कारनामे का खुलासा तब हुआ जब एक ऑनलाइन कंपनी के डिलीवरी मैन ने उसे पहचान लिया। दरअसल, युवक ने खेत में मिली मूर्तियों को ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाया था। जिसके बाद उसने अपने पिता की मदद से उसे खेत में गाड़ दिया और खेत में मूर्ति होने के सपना आने का दावा किया था। ऑनलाइन कंपनी की तरफ से जो डिलीवरी मैन युवक के घर मूर्ति देने आया था उसने उस युवक को पहचान लिया और मूर्तियों की सारी सच्चाई पुलिस को बताई।
Created On :   26 Sept 2022 10:07 AM GMT