अमेरिका से लौटे पीएम मोदी, कहा दुनिया की नजरों में बढ़ा भारत का मान
- एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां की गईं
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से यात्रा कर भारत लौटे
- मोदी बोले मैं कभी भी हाउडी मोदी इवेंट को नहीं भूल पाऊंगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हफ्तेभर का अमेरिकी दौरा खत्म कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट आए हैं।पीएम मोदी का आधिकारिक विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सबके माध्यम से पूरे हिंदुस्तान के मेरे प्यारे भाई-बहनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं और 130 करोड़ देशवासियों का अभिनंदन करता हूंं।
अमेरिका की यात्रा को लेकर कहा कि मैं कभी भी हाउडी मोदी इवेंट को नहीं भूल पाऊंगा। आपका यह व्यवहार दर्शाता है कि अमेरिकी मूल्यों का भारत से जुड़ाव हमारे कौशल के फैलाव में किस तरह मददगार है। उन्होंने कहा कि 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद मैं अमेरिका, यूएन की समिट में गया था और 2019 में भी गया। दुनिया की नजरों में भारत के प्रति मान-सम्मान और आदर बढ़ा है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कल से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो रहा है। उन्होंने देशवासियों को नवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।
#WATCH PM Narendra Modi in Delhi: 3 years ago, on 28 Sept only, the brave soldiers of my country had showcased the glory of India before the world by executing the surgical strike. Remembering that night today, I salute the courage of our brave soldiers. pic.twitter.com/3EKiodnwMM
— ANI (@ANI) September 28, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि आज 28 सितंबर है, इसी दिन भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था। उन्होंने इस स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि उस 28 सितंबर को मैं पूरी रात नहीं सोया था, इसी दिन देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत की आन-बान-शान को बढ़ाया था।
PM Narendra Modi in Delhi: After assuming office in 2014, I went to the UN. I went to the UN even now. In these five years, I have seen a big change. The respect for India, the enthusiasm towards India has increased significantly. This is due to the 130 crore Indians. pic.twitter.com/o4OV5MX3xF
— ANI (@ANI) September 28, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं। पालम एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी ने उनके स्वागत में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। पार्टी ने स्वागत के लिए रोड शो का भी आयोजन किया, जिसमें दिल्ली के सभी सातों सांसद मौजूद हैं। यहां से वे प्रधानमंत्री आवास के लिए निकलेंगे।
Delhi: PM Narendra Modi felicitated at an event outside Palam Technical Airport, on his arrival in Delhi after concluding his visit to the United States of America. pic.twitter.com/boy9SGDzM2
— ANI (@ANI) September 28, 2019
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पीएम मोदी के स्वागत में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद हैं। इस दौरान रोड शो भी होगा, जो कि तिमया मार्ग पर रोड शो खत्म हो जाएगा। दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी के भारत वापस आने पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पीएम मोदी के स्वागत को लेकर उमड़ी भीड़ को देखते हुए पालम एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Elaborate security arrangements in place for PM Modi"s return to New Delhi
— ANI Digital (@ani_digital) September 28, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/a9Lb83n7OG pic.twitter.com/S3srqKnOXf
राष्ट्रपति ट्रंप को कहा थैंक्यू
बता दें कि अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राष्ट्रप्रमुखों और विभिन्न क्षेत्रों की अहम शख्सियतों से बातचीत की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया। अमेरिकी दौरे को याद करते हुए पीएम ने ट्वीट किया कि वह "हाउडी मोदी" कार्यक्रम को नहीं भूल पाएंगे। मोदी के बुलावे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे, ऐसे में मोदी ने ट्रंप का धन्यवाद भी किया।
Created On :   28 Sept 2019 7:39 PM IST