भारत-चीन विवाद: सैनिकों की शहादत पर बोले PM- वे मारते-मारते मरे हैं, वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

PM Modi said Sacrifice of soldiers will not be in vain India China Dispute Galwan Valley clash ladakh
भारत-चीन विवाद: सैनिकों की शहादत पर बोले PM- वे मारते-मारते मरे हैं, वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
भारत-चीन विवाद: सैनिकों की शहादत पर बोले PM- वे मारते-मारते मरे हैं, वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लद्दाख में सीमा को लेकर भारत और चीन के बीच जारी तनाव अब और बढ़ गया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। पीएम ने कहा, भारत शांति चाहता है, लेकिन उकसाया गया तो हर हाल में माकूल जवाब देने में सक्षम है। पीएम मोदी ने 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक से पहले गलवान घाटी में चीनी सेना से हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के नाम दो मिनट का मौन भी रखा।

चीन से विवाद को लेकर पीएम मोदी ने साफ कहा, मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है। इसके साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता। भारत शांति चाहता है लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, शहीद जवानों पर देश को गर्व है। हमारे दिवंगत शहीद वीर जवानों के विषय में देश को इस बात का गर्व होगा कि वे मारते-मारते मरे हैं।

पीएम ने कहा, भारत शांतिपूर्ण देश है। इतिहास भी इसका गवाह है कि हमने विश्व में शांति फैलाई है। पड़ोसियों के साथ दोस्ताना तरीके से काम किया है। अगर मतभेद हुए भी तो हमने हमेशा प्रयास किया है कि मतभेद विवाद न बने। हम कभी किसी को भी नहीं उकसाते हैं, लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते हैं। जब भी समय आया है हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है।

गौरतलब है कि, लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी में सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में देश के 20 बहादुर सैनिक शहीद हुए थे। शुरुआत में एक अफसर सहित तीन जवानों के शहीद होने की बात सामने आई थी, मगर बाद में सेना ने 17 और जवानों के शहीद होने की पुष्टि की थी। इस घटना के बाद से चीन और भारत की सीमा पर तनाव बढ़ गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इससे पूर्व बयान जारी कर कह चुके हैं कि भारत अपने शहीदों के बलिदान को याद रखेगा।

Created On :   17 Jun 2020 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story