हैदराबाद एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ SC में याचिका दाखिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। वकील जीएस मणि और प्रदीप कुमार यादव ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए बताया कि "एनकाउंटर में शीर्ष अदालत की 2014 की गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया गया।"
Advocates GS Mani and Pradeep Kumar Yadav approached the Supreme Court saying the top court’s 2014 guidelines were not followed. #TelanganaEncounter https://t.co/HPTCmV2WKc
— ANI (@ANI) December 7, 2019
गौरतलब है कि हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार तड़के वेटरनरी डॉक्टर से गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। इन आरोपियों को पुलिस उसी जगह लेकर गई थी, जहां उन्होंने महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद उसे जला दिया था। इस दौरान आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की और पुलिस ने उनका एनकाउंटर कर दिया।
क्या था मामला ?
दरअसल 27 नवम्बर को हैदराबाद नेश्नल हाईवे 44 से एक वेटरिनरी डॉक्टर अपने घर की तरफ जा रही थी। इस दौरान उसकी स्कूटी खराब हो गई। कुछ लोग उसके पास आए और उसे मदद की पेशकश की। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ रेप कर, जिंदा जला दिया। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश का माहौल बन गया। देशभर में डॉक्टर के जस्टिस के लिए लोगों ने प्रदर्शन किया। यहां तक कि न्याय के लिए संसद में बवाल तक हो गया।
Created On :   7 Dec 2019 5:57 AM GMT