हिंसा की अफवाह से कांपी दिल्ली, लोग इधर उधर भागे, मेट्रो स्टेशन किए गए बंद

Panic After Reports Of Violence In Delhi Do not Believe Rumours Say Cops
हिंसा की अफवाह से कांपी दिल्ली, लोग इधर उधर भागे, मेट्रो स्टेशन किए गए बंद
हिंसा की अफवाह से कांपी दिल्ली, लोग इधर उधर भागे, मेट्रो स्टेशन किए गए बंद
हाईलाइट
  • जो जहां था वहीं से इधर-ऊधर भागने लगा
  • तिलक नगर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया
  • दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा की अफवाह ने एक बड़ा रूप अख्तियार कर लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रात के तक़रीबन नौ बजे के आस-पास दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा की अफवाह ने एक बड़ा रूप अख्तियार कर लिया। दिल्ली के गोविन्दपुरी, कालकाजी, पालम, द्वारका, तिलक नगर, हरि नगर, ख्याला इलाके में हिंसा की अफवाह के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर लीं। सब लोग फटाफट घरों में छुप गए। जो जहां था वहीं से इधर-ऊधर भागने लगा। इस बीच तिलक नगर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया। थोड़ी देर बाद ट्विटर पर तिलक नगर ट्रेंड करने लगा।

उधर ट्विटर पर दिल्ली पुलिस लगातार लोगों से यह अपील करती रही कि सब अफवाह है। कोई भी इन अफवाहों पर ध्यान न दे। जो भी असामाजिक तत्व अफवाह फैला रहे हैं उन पर नजर रखी जा रही है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

सूत्रों ने बताया कि पुलिस के मुताबिक, ख्याला में सटोरियों पर रेड हुई थी, जिसमें गोली चल गई। पुलिस सादे कपड़ों में थी। इसी चक्कर में लोगों ने पुलिस को और सटोरियों को हिंसा करने वाला समझ लिया और अफवाह फैलती चली गई। 

Created On :   1 March 2020 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story