बीएसएफ ने पाक घुसपैठिए को किया ढेर, तलाशी अभियान जारी

Pak infiltrator killed by BSF, search operation continues
बीएसएफ ने पाक घुसपैठिए को किया ढेर, तलाशी अभियान जारी
नई दिल्ली बीएसएफ ने पाक घुसपैठिए को किया ढेर, तलाशी अभियान जारी
हाईलाइट
  • एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक पाक घुसपैठिया गुरदासपुर सेक्टर में हथियार के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गयी है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 8.30 बजे, पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर के बीओपी चन्ना के बीएसएफ जवानों ने फेंसिंग के आगे एक सशस्त्र पाक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो पाकिस्तान की ओर से फेंस की ओर आ रहा था। घुसपैठिये के हाथ में हथियार देख जवानों ने उसे चुनौती दी।

जानकारी के मुताबिक संदिग्ध घुसपैठिए को बीएसएफ जवानों ने चुनौती दी और नहीं रुकने पर उसे मार गिराया। इसके बाद घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। फिलहाल आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Jan 2023 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story