पंजाब सीमा में 10 किमी अंदर तक घुसा पाक ड्रोन, सुरक्षा बलों ने गोलीबारी कर खदेड़ा

Pak drone penetrated 10 km inside Punjab border, security forces fired upon them
पंजाब सीमा में 10 किमी अंदर तक घुसा पाक ड्रोन, सुरक्षा बलों ने गोलीबारी कर खदेड़ा
पंजाब पंजाब सीमा में 10 किमी अंदर तक घुसा पाक ड्रोन, सुरक्षा बलों ने गोलीबारी कर खदेड़ा
हाईलाइट
  • साजिश का मुंहतोड़ जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तान की ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की साजिश को नाकाम कर दिया। पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर करीब 10 किलोमीटर तक घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को गोलीबारी कर जवानों ने खदेड़ दिया। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

बीएसएफ ने बताया कि गुरदासपुर सेक्टर की आबाद पोस्ट पर देर रात 10.22 से 3 बजे तक एक पाकिस्तानी ड्रोन भारत की सरहद के अंदर 5 बार देखा गया। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी ड्रोन एक जगह पर करीब 19 मिनट तक भारत की सरहद के अंदर घूमता रहा। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर 37 राउंड गोलीबारी की और 12 रोशनी करने वाले बम चलाए। जिससे वो वापस पाकिस्तान की सीमा में चला गया।

गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने मौके का जायजा लिया और जवानों सहित स्थानीय नागरिकों से बातचीत भी की। उन्होंने बताया कि ड्रोन करीब 10 किलोमीटर तक अंदर घुसा। गांववालों ने भी इसकी जानकारी दी। देर रात से ही पूरे इलाके का सघन तलाशी अभियान सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के साथ मिलकर किया जा रहा है। मुस्तैद जवानों द्वारा पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक एक साल में पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा में 110 से ज्यादा ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं देखी गई हैं, जिनमें से सिर्फ 7 को ही बीएसएफ द्वारा मार गिराया गया है। अक्सर पंजाब सीमा पर हथियार और ड्रग्स भेजने के लिए पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन का सहारा लेते हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Oct 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story