टीकाकरण का एक साल पूरा, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
- एक साल पहले 16 जनवरी को शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज देश में एक साल पहले शुरू हुए कोरोना टीकाकरण को एक साल पूरा हो गया है। भारत की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने सभी देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए भारत का दृष्टिकोण हमेशा विज्ञान आधारित रहा है। आज के ही दिन यानी 16 जनवरी 2021 को कोरोना के खिलाफ टीकाकरण जंग की शुरूआत हुई।
Today we mark #1YearOfVaccineDrive.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2022
I salute each and every individual who is associated with the vaccination drive.
Our vaccination programme has added great strength to the fight against COVID-19. It has led to saving lives and thus protecting livelihoods. https://t.co/7ch0CAarIf
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए, पीएम ने टीकाकरण में शामिल प्रत्येक नागरिक को सलाम किया। हर नागरिक ने टीकाकरण में शामिल होकर देश की ताकत में अपनी जोड़ दी, जिसने देश को बचाने के साथ साथ अपने जीवन और आजीविका को बचाया। पीएम ने डॉक्टर के साथ साथ सभी हेल्थ वर्करों के प्रति आभार जताया, जिन्होंने अपने जीवन को ताक पर रखकर अपने कर्तव्य से देश की सेवा की।
आज से ठीक एक साल पहले देश में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाए जाने की शुरुआत हुई थी आज कोरोना टीकाकरण अभियान को एक साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है।
आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को 1 वर्ष पूर्ण हो गया है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 16, 2022
PM @NarendraModi जी के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान "सबके प्रयास" के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है।
मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई देता हूँ। #1YearOfVaccineDrive pic.twitter.com/IvoX3Z9Nso
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को 1 वर्ष पूरा हो गया है। पीएम के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान "सबके प्रयास" के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है। मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी के मजबूत व प्रेरक नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में विश्व के सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रतिभावान वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सभी कोरोना योद्धाओं और देशवासियों को बधाई देता हूँ।#1YearofVaccineDrive
— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2022
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीकाकरण के एक साल पूरे होने पर कहा प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व, दृढ़ संकल्प व निरंतर प्रयासों से भारत ने विश्व में एक आदर्श स्थापित किया है कि अगर सरकार व नागरिक देशहित में एकजुट होकर एक साझा लक्ष्य तय कर लें, तो कैसे देश हर चुनौती पर विजय पाकर असंभव को भी संभव बना सकता है।
Exactly a year ago, India embarked on the arduous journey of vaccinating its more than 135 crore people amidst the raging Covid pandemic. A task that seemed impossible was made possible under the stellar leadership of PM Shri @narendramodi ji. The world stood up and applauded us. pic.twitter.com/XCxBmFoxJe
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 16, 2022
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीकाकरण के एक साल पूरे होने पर खुशी जताते हुए एक ट्वीट में लिखा है ,भारत में अब तक 156 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराकें लगा दी गई हैं। जिनमें से 99 करोड़ खुराक ग्रामीण भारत में दी गई हैं। हमारी 70 फीसदी वयस्क आबादी पूरी तरह से टीकाकृत है। कार्यक्रम शुरू होने के बाद से तीन करोड़ से अधिक किशोर-किशोरियों को उनकी पहली खुराक मिल चुकी है। भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया है।
India has so far administered 156 crore vaccine doses, of which 99 crore doses have been given in rural India. 70% of our adult population is fully vaccinated. More than 3 crore children have got their first dose since the program began. India has led the fight against Covid-19. pic.twitter.com/wY4G8czOZh
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 16, 2022
Created On :   16 Jan 2022 1:59 PM IST