ओमिक्रॉन का ब्रिटेन पर कहर, पीएम बोरिस जॉनसन ने की पुष्टि
- कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत
डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद इस बात की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा, "अफसोस की बात है कि ओमिक्रॉन की वजह से लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और दुख की बात है कि ओमिक्रॉन से पीड़ित एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर हम सोच रहे हैं कि यह वैरिएंट खतरनाक नहीं है, तो मुझे लगता है कि हमें यह विचार फिलहाल त्याग देना चाहिए और तेजी से फैलने वाले इस वायरस की गति को पहचानना चाहिए। यह काफी तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है। और इसके लिए सबसे जरूरी चीज यह है कि हम सभी बूस्टर डोज लें।"
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण रेट को ध्यान में रखते हुए और भविष्य में इससे आने वाली खतरनाक लहर से मुकाबला करने के लिए एक कोविड बूस्टर शॉट कार्यक्रम की शुरुआत की है।
ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जावेद ने कहा है कि क्रिसमस के दौरान मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अनुमानित तौर पर हर रोज 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं। वैक्सीन के दो डोज से बेहतर है कि लोग तीसरा डोज भी लगवा लें।
ब्रिटेन के सरकारी आकड़ो पर नजर डाले तो कोरोनावायरस के लगभग 10.8 मिलियन (1 करोड़ 80 लाख) से अधिक मामले दर्ज हो चुके है। अगर पिछले 28 दिनों के आकड़ो पर नजर डाले तो इस वायरस की चपेट में आकर 1,46,000 से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके है।
अब तक, यूके में 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के 89% लोगों ने अपनी पहली टीके की खुराक ली है, 81% ने अपनी दूसरी और 40% को बूस्टर मिला है।
नवंबर में बहुत तेजी से ब्रिटेन में फैला है कोरोना
मिड-जुलाई के बाद से ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में कमी आई थी लेकिन नवंबर आते ही संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को कुल 48,854 नए मामले सामने आए है।
नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आने से पूरे ब्रिटेन में एहतियात के तौर पर नए प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।
Created On :   13 Dec 2021 6:16 PM IST