मप्र के स्कूलों में ओजस क्लब बनेंगे
- मप्र के स्कूलों में ओजस क्लब बनेंगे
भोपाल, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विद्यार्थियों को जीवन कौशल सिखाने एवं उनकी रूचियों को विकसित करने व मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक शाला में यूथ क्लब का गठन करने का निर्णय लिया गया है। इस यूथ क्लब को ओजस क्लब के नाम से जाना जाएगा।
बताया गया है कि हाईस्कूल एवं हायर सैकेंडरी शालाओं में गत वर्ष से ओजस क्लब गठित है। इस वर्ष से शालाओं के स्वरूप में परिवर्तित होने से एकीकृत शालाओं में ओजस क्लब की गतिविधियों में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थी भी शामिल होंगे।
लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी करते हुए कहा कि जिन शालाओं में पूर्व से ओजस क्लब गठित है, वहां ओजस यूथ क्लब का पुर्नगठन किया जाएगा तथा जिन शालाओं में गठित नहीं है, वहां ओजस क्लब का गठन किया जाएगा। इसी प्रकार प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में भी ओजस क्लब का गठन किया जाए।
एसएनपी-एसकेपी
Created On :   2 Dec 2020 12:00 PM IST