'हाय अल्लाह, अब्बू और चाचा को मार डाला.....' अतीक और अशरफ की मौत की खबर सुन अली का हुआ था बुरा हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद लगातार तमाम खुलासे हो रहे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों शूटर को जेल के अलग-अलग बैरक में रखा गया है। वहीं, जिस जेल में अतीक के हत्यारे बंद थे, उसी नैनी जेल में अतीक का बेटा अली भी कैद है। सूत्रों का कहना है कि अली को अपने पिता अतीक और चाचा अशरफ की हत्या की जानकारी वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर समेत अन्य जेल के अधिकारियों ने रविवार की सुबह सात बजे दी।
यह सुनते ही अली अपना सिर पकड़कर रोने लगा। हाय अल्लाह, अब्बू और चाचा को मार डाला, बहुत बड़ा विश्वासघात किया है हमारे साथ। इसके अलावा रोते-रोते वह कई बार बेहोश हो गया। लेकिन तत्काल डॉक्टरों की टीम ने उसका चेक-अप किया। प्रभारी डीआईजी ने अली के बैरक में जाकर उसको समझाया।
अली ने खाना लेने से किया इनकार
पिता और चाचा की मौत की खबर सुनकर अली का हाल बेहाल हो गया। वह कभी दहाड़े मारकर रोता, तो कभी अचेत हो जाता है। पिता की मृत्यू की खबर को सुनने के बाद अली ने नाश्ते में मिलने वाला दलिया और दोपहर की रोटी, दाल, चावल और सब्जी लेने से इनकार कर दिया। बता दें कि, अली को खाने के लिए कई बार कहा गया है, लेकिन उसने खाना खाने से मना कर दिया। जेल अधिकारियों के मुताबिक, उसका रो रो कर बुरा हाल हो गया था।
बिना तलाशी और इंट्री के जेल में प्रवेश
वैसे तो माफिया अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। लेकिन फिर प्रसाशन की लापरवाही सामने आई है। रविवार रात को नैनी जेल के नेहरू द्वार के पास बैरियर सिर्फ दिखाने के लिए लगे हुए हैं। बिना किसी तलासी और इंट्री के कर्मचारी किसी को भी अन्दर जाने दे रहे थे।
Created On :   17 April 2023 6:57 PM IST