Pahalgam Attack: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, रातभर LoC पर गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, रातभर LoC पर गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
  • पाकिस्तान ने फिर एलओसी पर की फायरिंग
  • पीछे नहीं हटी भारतीय सेना
  • पड़ोसी मुल्क को मुला मुंह तोड़ जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और भारत के बीच इस वक्त माहौल काफी तनावपूर्ण है। इस बीच पड़ोसी मुल्क बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। शनिवार (26 अप्रैल) की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रामपुर सेक्टर और तुतमारी गली के पास वाली भारतीय चौकियों पर फायरिंग की। वहीं, भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई कर करारा जवाब दिया। इंडियन आर्मी का कहना है कि इस गोलीबारी में कोई जख्मी नहीं हुआ है।

सुपर एक्टिव मोड में सेना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 से 28 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से सेना एकदम एक्टिव हो गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है। भारत के रवैये से लगता है कि इस बार वह नरमी बरतने के मूड में नहीं है। हमले के बाद से अब तक 9 आतंकियों के घर को आईईडी ब्लास्ट कर मिट्टी में मिला दिया गया है।

पहले भी किया सीजफायर का उल्लंघन

आपको बता दें कि, पाकिस्तान ने शुक्रवार को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। इसकी जानकारी सेना ने शनिवार को दी। वहीं, भारतीय सेना ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। आर्मी के मुताबिक, इस गोलीबारी में कोई हताहत होने की खबर नहीं है।

डर में पाकिस्तान

भारत ने 23 अप्रैल को CCS की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए हैं। इसमें एक अहम फैसला सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने का है। इस समय पड़ोसी मुल्क डरा हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के इस फैसले से पाकिस्तान बर्बाद हो जाएगा। इसी घबराहट में पड़ोसी मुल्क शिमला समझौते को रद्द करने की धमकी दे रहा है।

Created On :   27 April 2025 8:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story