ऑपरेशन 'मरकज': मस्जिद छोड़ने को तैयार नहीं था जमात, आधी रात अजित डोभाल पहुंचे तब...

NSA Ajit Doval visited Nizamuddin Tablighi on 28 march Jamaat Markaz leadership agreed to vacate mosque
ऑपरेशन 'मरकज': मस्जिद छोड़ने को तैयार नहीं था जमात, आधी रात अजित डोभाल पहुंचे तब...
ऑपरेशन 'मरकज': मस्जिद छोड़ने को तैयार नहीं था जमात, आधी रात अजित डोभाल पहुंचे तब...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निजामुद्दीन इलाके में मरकज को भीड़ से खाली कराना उस वक्त दिल्ली पुलिस के लिए मुश्किल भरा काम हो गया था जब मौलाना मस्जिद से हिलने तक को तैयार नहीं थे। जिसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मोर्चा संभालना पड़ा। कोरोना संकट और लॉकडाउन के मद्देनजर अजित डोभाल 8 मार्च की आधी रात को ही मौके पर पहुंचे और जमात के लोगों को समझाया। डोभाल के करीब आधे घंटे की बातचीत के बाद मौलाना मस्जिद खाली करने को तैयार हुए।

पुलिस की बात नहीं मानने पर जमात प्रबंधन से मिले डोभाल
डोभाल मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय 28-29 मार्च को रात तब पहुंचे थे, जब जमात के कर्ता-धर्ता पुलिस की बात न मानने पर अड़े हुए थे। डोभाल ने जमात प्रबंधकों से साफ कह दिया था कि उन सबको भीड़ छांटनी ही पड़ेगी। डोभाल के जमात पहुंचने की इस घटना की पुष्टि दक्षिण पूर्वी जिला और निजामुद्दीन थाना पुलिस सूत्रों की है।

करीब आधे घंटे तक रुके डोभाल
सूत्रों के मुताबिक, अजित डोभाल करीब आधा घंटा मरकज प्रबंधकों के साथ रुके। उस वक्त भी मरकज प्रबंधकों का रुख अड़ियल बना हुआ था। हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो एनएसए ने दो टूक जमात प्रबंधकों को समझा दिया था कि देश-दुनिया में कोरोना खतरनाक स्टेज पर है, लिहाजा प्रबंधन को अंदर मौजूद भीड़ कम करनी ही होगी। जब एनएसए अजित डोभाल पहुंचे तो मौके पर तमाम सरकारी मशीनरी मय पुलिस अफसरों के आसपास मौजूद थी। जमात प्रबंधकों ने डोभाल के सामने इस बात पर भी ना-नुकुर करनी चाही कि आखिर पुलिस यहां इतनी तादाद में क्यों है? डोभाल ने प्रबंधकों की एक नहीं सुनी।

पुलिस की चेतावनी को जमात प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया
दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अगर निजामुद्दीन एसएचओ मुकेश वालिया द्वारा 24 मार्च को दिन के वक्त दी गई चेतावनी को जमात प्रबंधन ने गंभीरता से लिया होता, तो शायद एनएसए को जमात मुख्यालय जाना ही नहीं पड़ता। दिल्ली पुलिस के जरिए जब केंद्रीय गृह-मंत्रालय को पता चला कि जमात प्रबंधन हजारों की भीड़ कम करने पर ना-नुकूर कर रहा है, तो मजबूरन 28-29 मार्च की रात एनएसए जमात मुख्यालय पहुंचे थे।

Corona Lockdown: राहुल के दिल में अमेठी की खास जगह, लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए भेजी सहायता

दिल्ली पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस रात जमात मुख्यालय में एनएसए डोभाल पहुंचे थे, उसके चंद घंटों बाद से ही मरकज तब्लीगी जमात हेडक्वार्टर मुखिया मो. साद कंधालवी संदिग्ध हालात में गायब हैं। उनके बारे में जमात मुख्यालय में भी किसी को कुछ नहीं पता है। ऐसे में सवाल यह पैदा होता है कि अगर जमात मुखिया की मंशा साफ है तो फिर आखिर वह अचानक गायब क्यों हो गए हैं? इस बारे में मरकज प्रवक्ता डॉ. मो. शोएब अली बुधवार को आईएएनएस से कहा, मौलाना साद साहब फिलहाल जमात हेडक्वार्टर से बाहर हैं। कहां और क्यों हैं, मैं नहीं बता सकता हूं। हां यह जरूर है कि साद साहब अक्सर परिवार से मिलने घर जाते-आते रहते हैं। संभव है कि वह परिवार से मिलने निकल गए हों।

Covid19: उत्तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत, गोरखपुर में 25 साल के युवक ने तोड़ा दम

 

Created On :   1 April 2020 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story