अब प्लेटफॉर्म पर खड़े रहना भी सुरक्षित नहीं! ओडिशा में तेज रफ्तार ट्रेन बेपटरी होकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी, हादसे में 3 लोगों की मौत
- ट्रेन के डिब्बों के नीचे अन्य लोगों के फंसे की आशंका है
डिजिटल डेस्क, भुनवेश्वर। ओडिशा के जाजपुर जिले के कोरई रेलवे स्टेशन पर 21 नवंबर की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ्तार मालगाड़ी पटरी से उतर गई प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। जानकारी के मुताबिक, बेपटरी हुई मालगाडी के डिब्बे पलेटफॉर्म पर बने यात्री प्रतिक्षालय और टिकट काउंटर तक पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में मालगाड़ी के 8 से ज्यादा डब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस दर्दनाक हादसे में प्लेटफॉर्म पर खड़े 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे समेत कई अन्य गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बचाव व राहत कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के डिब्बों के नीचे अन्य लोगों के फंसे की आशंका है। जिसके चलते बड़ा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। ्
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने पीड़ित परिवारों की प्रति गहरी संवेदना जताते हुए उन्हें 2-2 लाख रुपये मुआवजे के रुप में देने का ऐलान किया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
मुखयमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया कि, सीएम ने प्रशासन को बचाव कार्य में तेजी लाने के साथ घायलों के उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
ट्रेन का इंतजार कर रहे थे लोग
हादसे के बारे में जाजपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सुबह कोरेई रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या पर बलौर से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली डीएमयू ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार मालगाड़ी के डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। पटरी से उतरकर डिब्बे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गए। जिसकी चपेट में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग आ गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, " दुर्घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है और एक बच्चे समेत दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। हमें आशंका है कि डिब्बों के नीचे कई अन्य लोग फंसे हो सकते हैं। इसके लिए बड़े स्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है।"
अधिकारियों ने कहा कि मालगाड़ियों को स्टेशन से गुजरते समय रफ्तार धीमी होनी चाहिए लेकिन इसकी रफ्तार बहुत तेज थी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि " हादसा इतना भीषण था कि कुछ वैगन सटेशन के फुटओवर ब्रिज पर भी चढ़ गए। जिस वजह से वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।"
पूर्वोत्तर रेलवे ने दिए जांच के आदेश
हादसे को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि दुर्घटना किस वजह से हुई है, यह जानने के लिए जांच के निर्देश दिए गए हैं। हादसे के बाद अप और डाउन दोनों सेवा को बंद कर दिया गया है।
Created On :   21 Nov 2022 11:05 AM IST