बंगाल, केरल और पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र और एमपी में भी लागू नहीं होगा CAB
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को नागरिकता संशोधन बिल पर मुहर लगाकर इसे कानून बनाने की अनुमति तो दे दी, लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों में इस कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन अब भी जारी है। वहीं कुछ राज्य सरकारों ने इसे अपने सूबे में लागू करने से ही इनकार किया है। पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश सरकार ने संकेत दिया है कि वह इस कानून को लागू नहीं करने का फैसला कर सकते हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष और उद्धव सरकार में मंत्री बाला साहेब थोराट के साथ एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बात के संकेत दिए हैं।
नागरिकता संशोधन अधिनियम पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे इस अधिनियम पर फैसला लेंगे। इस राज्य में सभी जाति, धर्म और भाषा के लोग रहते हैं। उन सभी को यह महसूस करना चाहिए कि यह सरकार उनकी है। हमारा सरकार एक मुक्त वातावरण बनाए रखेगा और यह देखेगा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखी गई है। इस मामले को लेकर शिवसेना पर कोई दबाव नहीं है, कभी भी कोई दबाव नहीं होगा। उद्धव ठाकरे सक्षम हैं, वे राज्य के हित में फैसला लेंगे।
Maharashtra Home Minister Eknath Shinde: There is no pressure on Shiv Sena on this matter, there will never be any pressure. Uddhav Thackeray is capable, he will take a decision in the interest of the state. #CitizenshipAmendmentAct https://t.co/8KWsDY8Iid
— ANI (@ANI) December 13, 2019
वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक को संसद में पारित करके और इसके कानून बनाकर केंद्र सरकार हमें इसे मानने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है। उधर, छत्तीसगढ़ ने भी अब इसे नहीं लागू करने का संकेत दिया है। ऐसे में अब कुल 6 राज्य ऐसे हो गए हैं, जो इस कानून के सीधे विरोध में दिख रहे हैं।
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो भी स्टैंड नागरिकता कानून पर लेगी, हम लोग उसका पालन करेंगे। हमलोग उस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होना चाहते, जिसका बीज भेदभाव हो।
Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath: Whatever stand the Congress party has taken on Citizenship Amendment Act, we will follow that,do we want to be a part of a process that sows seeds of divisiveness? (file pic) pic.twitter.com/Ktr2pkftLc
— ANI (@ANI) December 13, 2019
वहीं बाला साहेब थोराट ने कहा, "हम पार्टी नेतृत्व की नीति का पालन करेंगे।"
Maharashtra Minister and Congress leader Balasaheb Thorat on being asked if Maharashtra will implement #CitizenshipAmendmentAct: We will follow the policy of our party"s central leadership. pic.twitter.com/9GrqeIuKGE
— ANI (@ANI) December 13, 2019
गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस बिल का पुरजोर विरोध किया है। उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा है कि इस कानून पर पार्टी नेतृत्व का निर्णय ही उनका भी निर्णय है।
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel: Our stand won"t be different from what is being taken by All India Congress Committee (AICC) on #CitizenshipAmendmentAct. Our stand is same as them. pic.twitter.com/eYNQOsZFma
— ANI (@ANI) December 13, 2019
इससे पहले पंजाब के सीएम कैप्टन सिंह के ऑफिस की ओर से गुरुवार को यह ऐलान किया गया कि राज्य में इसे लागू नहीं किया जाएगा। वहीं, केरल के सीएम पिनरई विजयन ने भी कहा है कि उन्हें भी यह स्वीकार नहीं है। विजयन ने इसे असंवैधानिक बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार भारत को धार्मिक आधारों पर बांटने की कोशिश कर रही है।
Punjab Chief Minister"s Office: Terming the Citizenship Amendment Bill (CAB) as a direct assault on India’s secular character, Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh today said his government would not allow the legislation to be implemented in his state. (File pic) pic.twitter.com/KLR79WVKZH
— ANI (@ANI) December 12, 2019
उधर, पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार में मंत्री डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में एनआरसी और कैब दोनों लागू नहीं किए जाएंगे। ओ ब्रायन ने कहा कि सीएम ममता पहले ही यह बात कह चुकी हैं।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों असम, मेघालय और त्रिपुरा में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। असम में स्कूलों और कॉलेजों को 22 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। सेना और पुलिस की तैनाती के बाद भी प्रदर्शनकारी लगातार कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं। यहां तक कि उनपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का भी कोई असर नहीं पड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को असम में यात्रियों से भरी एक ट्रेन में आग लगाने का भी प्रयास किया। राज्य में पुलिस फायरिंग में अब तक 2 लोग मारे गए हैं और 9 अन्य घायल हो गए हैं। इस बीच प्रशासन ने डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में सुबह 8 बजे से एक बजे तक ढील दी है। मेघालय में भी प्रदर्शनों का दौर जारी है।
Created On :   13 Dec 2019 5:40 PM IST
Tags
- नरेंद्र मोदी
- अमित शाह
- महाराष्ट्र
- पीएम मोदी
- पीएम नरेंद्र मोदी
- महाराष्ट्र की खबरें
- मध्य प्रदेश न्यूज़
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र हिंदी समाचार
- मध्यप्रदेश ताजा समाचार
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- प्रधानमंत्री
- प्रधानमंत्री मोदी
- मध्य प्रदेश सरकार
- मप्र कांग्रेस
- कैब सुविधा
- नागरिकता
- गृहमंत्री अमित शाह
- नागरिकता संशोधन बिल
- नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी)
- कैब प्रतिक्रिया
- कैब विरोध
- नागरिकता संशोध