Terrorist Attack: उत्तरी कश्मीर में सोपोर इलाके में पुलिस और CRPF पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद और 2 घायल
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में शनिवार शाम को आतंकवादियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ज्वाइंट नाका पार्टी पर हमला कर दिया। हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। फिलहाल, किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
CRPF की ओर से जारी सूचना के अनुसार आतंकियों ने श्रीनगर से 50 किलोमीटर दूर सोपोर में नूरबाग इलाके में अहद बब क्रॉसिंग के पास जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। आतंकियों ने वहां खड़ी सीआरपीएफ की बुलेटप्रूफ गाड़ी और जवानों को निशाना बनाया। बताते हैं कि बुलेटप्रूफ वाहन का पिछला हिस्सा खुला हुआ था, तभी आतंकियों ने वहां पहुंचकर पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। आनन-फानन में अन्य जवानों की मदद से घायलों को सोपोर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने तीन जवानों को मृत लाया घोषित कर दिया। घायल हेड कांस्टेबल तथा वाहन के ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये जवान हुए शहीद
हमले में बिहार के वैशाली निवासी 42 वर्षीय जवान राजीव शर्मा, महाराष्ट्र के बुलढाना में रहने वाले 38 साल के जवान सीबी भाकरे और गुजरात के सांबरकांठा निवासी 28 वर्षीय निवासी सत्यपाल सिंह शहीद हो गए। हमले में हेड कांस्टेबल और ड्राइवर घायल हुए हैं। वहीं इस क्षेत्र में घेराबंदी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल लाया गया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
कोरोना संकट के बीच बढ़ी आतंकी गतिविधियां
बता दें कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकी बीते कुछ दिनों से लगातार भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए हमला कर रहे हैं। शनिवार को भारतीय सुरक्षाबलों पर इस हफ्ते का यह तीसरा बड़ा हमला है। इससे पहले शुक्रवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त कैंप पर हमला किया था। इसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था। इसके अलावा शुक्रवार को ही शोपियां और किश्तवाड़ में दो अलग-अलग अभियानों में भारतीय जवानों ने चार आतंकवादी मार गिराए थे। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना की ओर से भी लगतार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।
पिछले हफ्ते आतंकियों ने एसपीओ की हत्या की थी
इसके अलावा किश्तवाड़ जिले में भी पिछले हफ्ते आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या कर दी थी। इस दौरान एक अन्य पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ था। इस घटना के दो आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया गया था।
पिछले 15 दिन में 13 आतंकी मार गिराए, 5 जवान शहीद
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 15 दिन में भारती सेना ने 4 बार मुठभेड़ में 00 आतंकियों को मार गिराया है। इस कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना के 00 जवान शहीद हुए हैं। इस महीने 4 अप्रैल को भारतीय सेना के जवानों ने कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान हिजबुल के 4 आतंकियों को मार गिरया था। इसके बाद 7 अप्रैल को सेना ने आमने-सामने की लड़ाई में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था। यह कश्मीर में साल का सबसे मुश्किल ऑपरेशन था। इसमें सर्जिकल स्ट्राइक कर चुकी पैरा यूनिट के 5 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद 11 अप्रैल को कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, इसमें आतंकी हथियार छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद 17 अप्रैल को राज्य में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई, इसमें 4 आतंकी मार गिराए गए थे।
Created On :   19 April 2020 2:47 AM IST