कई सालों से जवानों को निशाना बना रहे हैं नक्सली, 13 सालों में 200 से ज्यादा जवान हो चुके है शहीद

Naxalites have been targeting soldiers for many years, more than 200 soldiers have been martyred in 13 years
कई सालों से जवानों को निशाना बना रहे हैं नक्सली, 13 सालों में 200 से ज्यादा जवान हो चुके है शहीद
दंतेवाड़ा नक्सली हमला कई सालों से जवानों को निशाना बना रहे हैं नक्सली, 13 सालों में 200 से ज्यादा जवान हो चुके है शहीद

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ हमेशा से ही नक्सलियों का गढ़ माना जाता है, जहां अक्सर ही वह दिल दहलाने वाले अपने नापाक मंसूबो को अंजाम देते ही रहते हैं। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में डीआरजी( जिला रिजर्व गार्ड ) के 11 जवान शहीद हुए है। अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों की तरफ से बारूदी सुरंग में विस्फोट कर इस हमले को अंजाम दिया गया। इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि वह नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे। साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेशवासी शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब नक्सली हमलों में हमारे जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं। बीते 13 सालों की हम अगर बात करें तो ऐसे छोटे बड़े कुल 9 नक्सली हमले हुए हैं जिसमें कुल 200 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं। 

पिछले कुछ बड़े नक्सली हमले - 

6 अप्रैल 2010-  यह हमला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुआ था। इस नक्सली हमले में 76 जवान शहीद हुए थे। 

25 मई 2013-  छत्तीसगढ़ की झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान हुए हमले में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

11 मार्च 2014- सुकमा जिले के टाहकवा़डा क्षेत्र में हुए इस नक्सली हमले में 15 जवान शहीद हुए थे।

12 अप्रैल 2014- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा में नक्सली हमला हुआ, इसमें 5 जवानों सहित 14 लोगों की मौत हुई थी।

11 मार्च 2017- सुकमा के दुर्गम भेज्जी इलाके में हुए नक्सली हमले में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे।

24 अप्रैल 2017- सुकमा जिले में हुए नक्सलियों के इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवान शहीद हुए थे।

21 मार्च 2020- सुकमा जिले के मिनपा में जवानों पर खतरनाक नक्सली हमला हुआ। इस हमले में 17 जवान शहीद हुए थे।

23 मार्च 2021- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले जवानों से भरी बस पर नक्सलियों ने हमला किया। जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे।

4 अप्रैल 2021- छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुए इस नक्सली हमला में 22 जवान शहीद हुए थे।

Created On :   26 April 2023 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story