ढाई फीट के मोहम्मद शरीफ ने लगाई गुहार, बोला- साहब निकाह करा दो, घर में कोई तो हो रोटी पकाने वाला, डीएम से दिखाई दरियादिली
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। रायबरेली से एक ऐसी घटना सामने आई है जो सुर्खियों में बनी हुई है। एक 40 वर्षीय मोहम्मद शरीफ ने रायबरेली के जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के पास अपनी शादी करवाने की गुहार लगाई। उसकी डीएम के पास शादी को लेकर लगाई गई गुहार अब सुर्खियों में हैं। हालांकि इस अजीबो-गरीब फरमान को लेकर मोहम्मद को निराश नहीं होना पड़ा और कलेक्टर की ओर से प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि उसके लिए दुल्हन ढूंढा जाए। जिसके बाद से रायबरेली पुलिस चिंता में है।
शरीफ की हाईट है ढाई फिट
शरीफ की शादी न हो पाने के पीछे की मुख्य वजह है उसकी कम हाइट और यहीं पुलिस के लिए चिंता का विषय है कि उसके लिए कम हाइट की लड़की की तलाश कैसे की जाए।
सरकार ने मकान दिया तो रोटी बनाने वाली भी हो
मोहम्मद शरीफ ने प्रशासन से कहा गया कि जब मेरे पास घर नहीं था। तो सरकार ने मुझे घर बनाके दिया। लेकिन घर में तो कोई होना चाहिए जो उसके लिए दो वक्त की रोटी बनाए और उसका ख्याल रखे।
काम न होने की वजह से घर वालों ने निकाला बाहर
मोहम्मद शरीफ करीब 40 साल का है। जो मूलत महाराजगंज का रहने वाला है। कद छोटे होने की वजह से उसकी शादी अभी तक नहीं हो पाई है। मोहम्मद के पास कोई काम न होने की वजह से उसके परिवार ने उसे घर से भागा दिया था। जिसके बाद वह अपने रिश्तेदारों के सहारे वह दिन काटता रहा। शरीफ के पास अपना खुद का न तो मकान था न कोई ठिकाना। जानकारी की अनुसार शरीफ ने सबसे पहले कलेक्टर से मकान की बनाने की मांग की थी। बाद में उसे प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिया गया। लेकिन अब अपनी शादी के लेकर काफी परेशान है।
कलेक्टर से की शादी कराने की मांग
घर मिलते ही फिर जिला कलेक्टर के पास पहुंचा और बोला कि मैं घर में अकेला रहता हूं। मोहम्मद शरीफ ने बताया कि "मुझे खाना बनाने में समस्या हो रही है। मेरे घरवाले भी भोजन नहीं देते हैं, इसलिए मैं निकाह करना चाहता हूं। डीएम ने मुझे आश्वासन दिया है कि सब ठीक हो जाएगा"।
"दुल्हन" की खोज में प्रशासन
ढाई फिट के मोहम्मद शरीफ की परेशानियों को समझते हुए कलेक्टर ने अपर जिलाधिकारी अमित कुमार को निर्देश दिया है कि इस पूरे मामलों को विधी संगत करे और शरीफ की मदद करें। प्रशासन ने बताया कि अगर वर के लिए वधु मिले तो दोनों की राजा मंदी पर निकाह कराया जा सकता है। हालांकि प्रशासन के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि ढाई फिट की दुल्हन कैसे ढूंढ कर लाए? इसके वावजूद भी प्रशासन ने अपनी तरफ से दुल्हन तलाश कर रही है। इस पूरे प्रकरण को लेकर एडीएम अमित कुमार ने कहा कि शरीफ की ओर से जनता दर्शन में अपनी शादी व कुछ आर्थिक सहायता के लिए पत्र दिया गया था। एडीएम कुमार कहते हैं कि इस पूरे मामले में नियमानुसार काम किया जा रहा है, आगे देखते है अगर दुल्हन शरीफ के कद काठी की मिली तो निकाह कराया जा सकता है।
Created On :   30 Nov 2022 8:32 PM IST