भीषण गर्मी से झुलसे कई शहर, लेकिन इन शहरों में ठंड से परेशान लोग

Many cities scorched with fierce heat, But these cities are cold
भीषण गर्मी से झुलसे कई शहर, लेकिन इन शहरों में ठंड से परेशान लोग
भीषण गर्मी से झुलसे कई शहर, लेकिन इन शहरों में ठंड से परेशान लोग
हाईलाइट
  • दिल्ली सहित देशभर में सूरज ने उगली आग
  • झुलसे कई राज्य
  • राजस्थान के चुरु में 50 डिग्री के पार हुआ तापमान
  • पिघ्ली सड़कें
  • लेह और तवांग जैसे शहरों में ठंडी
  • तापमान 2 से 3 डिग्री तक

डिजि​टल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित देशभर में इन दिनों सूरज आग उगल रहा है, इस भयाभय गर्मी से लोग परेशान हैं। राजस्थान के चुरु में शनिवार को जहां तापमान 50 के पार तक पहुंच गया था, वहीं हरियाणा के सिरसा में तापमान 50 तक पहुंचने वाला है। दोपहर के वक्त के हालात ये कि सड़कें पिघलने लगी हैं, हालांकि भीषण गर्मी सिर्फ दिन में नहीं है, बल्कि रातों का रातों का सुकून भी इस गर्मी ने छीन लिया है। ऐसे में जहां लोग दिन में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं, वहीं रात के समय भी चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। 

यही हालात उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में भी बन रहे हैं, जहां जानलेवा लू चल रही है। साथ ही कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों व उत्तर भारत समेत दक्षिण के कई राज्यों में हालात खराब हो चले हैं। हालांकि आपको बता दें कि एक ओर जहां लोग इस झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान हैं तो वहीं देश के कई राज्य ऐसे भी हैं, जिनके कुछ शहरों में तापमान 2 से 3 डिग्री और इससे भी कम होता है। ऐसे में यहां लोग गर्मी की अपेक्षा ठंड से परेशान हैं। कौन से हैं ये शहर आइए जानते हैं...

 

Created On :   4 Jun 2019 5:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story