चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदा युवक, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ..

चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदा युवक, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ..

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में एक युवक कूद गया। हैरानी की बात यह रही शेर ने युवक पर हमला नहीं किया। युवक के शेर के बाड़े में कूदने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी भी आनन-फानन में बाड़े में कूदे और युवक को बाहर निकाला। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये घटना सुबह करीब 11 बजे की है। वायरल वीडियो में युवक को शेर के सामने बैठे देखा जा सकता है। पीछे से लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही है जो युवक को बाहर निकलने के लिए कह रहे हैं। कुछ सेकंड के बाद, शेर आदमी को धक्का देता है। हालांकि शेर ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने कहा कि लोगों ने जूकीपर और फॉरेस्ट रेंजर को जानकारी दिए जाने के बाद इस युवक को बचाया गया।

डीसीपी साउथ ईस्ट चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि चिड़ियाघर में एक तरफ लोहे की ग्रिल और दूसरी तरफ बांस का बैरियर था। वह आदमी बांस के बैरियर के ऊपर चढ़ गया और बाड़े में कूद गिया। हम उसे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाए हैं। उन्होंने कहा "युवक का नाम रेहान खान (28) है, जो कि बिहार का रहने वाला है। वह मानसिक रूप से अस्थिर लगता है। वह कई दिनों से दिल्ली के सीलमपुर में रह रहा है।" 

 

 

इसी तरह की एक लापरवाही पूर्ण घटना में सितंबर 2014 में दिल्ली के 27 साल के एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ गया था। इसी चिड़िया घर में घूमने पहुंचा एक युवक सफेद शेर के सामने जा गिरा। 10 मिनट तक शेर और युवक आमने-सामने डटे रहे, अंतत: शेर ने युवक को मार डाला था। हादसे में जान गंवाने वाले युवक का नाम मकसूद था।

मकसूद दिल्ली के ही आनंद पर्वत इलाके में स्थित एक गत्ता फैक्टरी में नौकरी करता था। वो मूलत: जयपुर (राजस्थान) रहने वाला था। जिन दिनों मकसूद ने शेर के हाथों अपनी जान गंवाई, तब वो दिल्ली के जखीरा इलाके में माता-पिता के साथ रह रहा था।

घटना वाले दिन मकसूद सफेद शेर के पिंजरे में जा गिरा था। उसका पैर फिसल गया था। जब तक सुरक्षाकर्मियों ने मकसूद को शेर के सामने से बचाने के उपाय किए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Created On :   17 Oct 2019 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story