Mahatma Gandhi Death Anniversary: नाथूराम गोडसे के साथ इस शख्स को भी हुई थी गांधी की हत्या पर फांसी

Mahatma Gandhi death anniversary nathuram godse narayan apte  hanged
Mahatma Gandhi Death Anniversary: नाथूराम गोडसे के साथ इस शख्स को भी हुई थी गांधी की हत्या पर फांसी
Mahatma Gandhi Death Anniversary: नाथूराम गोडसे के साथ इस शख्स को भी हुई थी गांधी की हत्या पर फांसी
हाईलाइट
  • 15 नवंबर 1949 को हुई थी फांसी
  • नाथूराम गोडसे और
  • नारायण आप्टे को अंबाला जेल में दी गई थी फांसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। आज के ही दिन साल 1948 में नाथूराम गोडसे ने गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। महात्मा गांधी की हत्या के पीछे नाथूराम अकेले नहीं थे। अदालत ने 9 लोगों को आरोपी बनाया था। इनमें नाथूराम गोडसे, नारायण आप्टे, विष्णु करकरे, गोपाल गोडसे, मदनलाल, वीर सावरकर, दत्तात्रेय परचुर, दिगंबर बड़गे, शंकर किस्तैया थे। जिसमें दो लोगों को फांसी की सजा हुई थी। 

 

 

 

Created On :   30 Jan 2020 4:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story